नई दिल्लीः आज के समय में हर कोई स्मार्टफोन का शौकीन है. वहीं कई लोग ऐसे भी हैं जो अपना ज्यादातर समय स्मार्टफोन पर ही बिता रहे हैं. आज के समय में स्मार्टफोन को मनोरंजन के साधन पर भी काफी इस्तेमाल किया जा रहा है. वहीं बाजार में स्मार्टफोन निर्माता कंपनी अपने ग्राहकों का खूब ख्याल रख रही हैं. ग्राहक अब स्मार्टफोन पर मनोरंजन के लिए काफी समय गेम खेलने में बिता रहे हैं.


स्मार्टफोन कंपनियां आज के वर्तमान बाजार में मची होड़ को देखते हुए लगातार अपने नए स्मार्टफोन्स को बाार में उतार रही हैं. जिसमें दिया गया बेहतरीन प्रोसेसर और फीचर्स ग्राहकों को स्मार्टफोन्स पर बेहतरीन गेमिंग का एक्सपीरियंस करवा रहे हैं. Asus के ROG Phone 3 से लेकर OnePlus 8 Pro और Lenovo के Legion ब्रांड के स्मार्टफोन्स ग्राहकों को काफी लुभा रहे हैं. आइये जानते हैं कुछ बेहतरीन फीचर्स के साथ मिलने वाले गेमिंग स्मार्टफोन्स.


Asus ROG Phone 3


Snapdragon 865 Plus प्रोसेसर की बात करें तो गेमिंग के अनुभव को बेहतर करने के लिए यह काफी मददगार साबित होगा. यह स्मार्टफोन की परफॉरमेंस को अल्ट्रा स्मूथ बनाने में मदद करेगा. ग्राफिक्स के लिए इसमें Adreno 650 GPU दिया गया है, जिसकी स्पीड पहले के मुकाबले 10 फीसदी ज्यादा है. इसके CPU की स्पीड 2.84GHz से लेकर 3.1GHz है जो कि अबतक की सबसे फास्ट स्पीड का दावा है. Asus ROG Phone 3 के 8GB रैम+128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 49,999 है. वहीं 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को आप 57,999 रुपये में खरीद सकते हैं.


OnePlus 8 Pro


OnePlus 8 Pro गेमिंग फोन तो नहीं है लेकिन इसमें लगा प्रोसेसर काफी पावरफुल है और हैवी गेम्स भी आसानी से चल जाती हैं. परफॉरमेंस के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 SoC प्रोसेसर लगा है.अपने दमदार प्रोसेसर की मदद से यह फोन भी गेमिंग के लिहाज से काफी बेहतर है. इसका हैवी प्रोसेसर हैवी गेम्स खेलने की आज़ादी देता है. कीमत की बात करें तो OnePlus 8 Pro के 8GB+128GB वाले वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपये रखी गई है, वहीं 12GB+128GB वाले वेरिएंट को आप 59,999 रुपये में खरीद सकते हैं.


Lenovo Legion


‘लीजन’ लेनोवो के ही लैपटॉप की खास रेंज है. जो गेमिंग के मकसद से ही बनाई गई है. अब कंपनी अपनी इसी एक्सपर्टीज और टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल गेमिंग स्मार्टफोन में करने जा रही है. Lenovo के Legion ब्रांड के तहत स्मार्टफोन्स को 5G कनेक्टिविटी के साथ बाजार में उतारा जा रहा है. साथ ही इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन (Qualcom Snapdragon) 865 SoC प्रोसेसर है. जिसके साथ 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा. गेमिंग में स्मार्टफोन की बैटरी ज्यादा तेजी से खर्च होने के कारण माना जा रहा है कि कंपनी इसमें 5000mah की बैटरी उपलब्ध करा रही है.


Realme 6


Realme ने हाल ही में अपना Realme 6 स्मार्टफोन को भारत में पेश किया है. इस नए स्मार्टफोन में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है. फोटोग्राफी के लिए इस फोन के रियर में 4 कैमरे दिए हैं, जिनमें 64 मेगापिक्सल का प्राइम कैमरा, 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ लेंस और एक मैक्रो लेंस लगा है. परफॉरमेंस के लिए इस फोन में मीडिया हीलियो G90T प्रोसेसर दिया है, इस प्रोसेसर को आमतौर पर कंपनियां कम बजट के स्मार्टफोन में ही इस्तेमाल करती हैं. पावर के लिए फोन में 4300mAh की बैटरी लगी है जोकि 30वॉट का फास्ट चार्ज को सपोर्ट करती है.


Redmi Note 9 Pro


हाल ही में लॉन्च हुआ Redmi Note 9 Pro भी गेमिंग के लिए एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है. यह फोन क्वॉलकॉम के Snapdragon 720G प्रोसेसर के साथ आता है. कीमत की बात करें तो इसके 6GB+64GB वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है जबकि इसके 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 18,499 है तो वहीं इसके 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है. फोटोग्राफी के लिए इस फोन में चार रीयर कैमरे हैं. 48 मेगापिक्सल के बेसिक रीयर कैमरे के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड, 5 मेगा पिक्सल का मैक्रो कैमरे के साथ 2 मेगा पिक्सल कैमरा दिया है. इस फोन की बैटरी 5020 mAh की है. यह फास्ट चार्ज फीचर के साथ आती है.