Garmin इंडिया ने भारत में दो नए स्मार्टवॉच Venu और Vivo active 4 को लॉन्च कर दिया है. यह पहली बार है जब Garmin ने स्मार्टवॉच में वाइब्रन्ट Amoled डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है. हेल्थ को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इन स्मार्टवॉच को पेश किया है. Garmin की ये दोनों स्मार्टवॉच 24 घंटे आपकी हेल्थ मोनिटरिंग के लिए हैं जो ये बताती हैं कि आपके अंदर कितनी एनर्जी बची है. इस फीचर को बॉडी बैटरी नाम दिया है. यह बेहद यूनिक फीचर है जो कि ग्राहकों को पसंद आएगा.


एक्सरसाइज सही तरीके से करने में मिलेगी मदद


अगर आप म्यूजिक लवर्स हैं तो Garmin की ये स्मार्टवॉच आपको पसंद आ सकती हैं क्योंकि एंटरटेनमेंट के लिए 1000 गानें स्टोर किए जा सकते हैं. Venu और Vivo active 4 में वर्कआउट करने वालों के लिए खास Garmin Coach फीचर दिया गया है, जिसमें अलग-अलग एक्सरसाइज, योगा, कार्डियो के लिए 40 से ज्यादा एनिमेशन दिए गए हैं, जिससे आपको एक्सरसाइज सही तरीके से करने में मदद मिलेगी.


Garmin Venu और Vivo active 4 की खूबियां


Garmin Venu में 1.2 इंच की स्क्रीन दी गई है, जबकि Vivoactive 4 स्मार्टवॉच में भी 1.2 इंच की स्क्रीन दी गई है. कंपनी का दावा है कि ये दोनों स्मार्टवॉच 5 दिन की बैटरी बैकअप देती हैं. ये आपकी नींद से लेकर, हार्ट रेट, स्ट्रेस लेवल, हाईड्रेशन को ट्रैक करती है, साथ ही महिलाओं की मेन्स्ट्रूअल साइकल को भी ट्रैक करती है. ये Android और iPhone दोनों तरह के स्मार्टफोन के साथ कनेक्ट हो जाती है.स्मार्टफोन से कनेक्ट करने पर इसमे आपको इनकमिंग कॉल, टेक्स्ट मेसेज, सोशल मीडिया अपडेट्स के नोटिफिकेशंस मिलते हैं.


Nokia ने उतारा अपना पहला 55 इंच का 4K स्मार्ट TV, JBL साउंड तकनीक से है लैस


कीमत


बात कीमत की करें तो कंपनी ने Garmin Venu की कीमत 37,490 रुपये रखी है जबकि Vivo active 4 की कीमत 32,590 रुपये रखी है. 15 दिसंबर से आप इन्हे ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट ऐमजॉन इंडिया के अलावा ऑफलाइन स्टोर्स से भी खरीद सकते हैं.


OnePlus 6th Anniversary सेल आज से, शानदार कीमत पर मिल रहे हैं OnePlus 7 Pro और OnePlus 7T स्मार्टफोन