स्नैपडील बना आपका एटीएम, आपके घर पहुंचाएगा 2000 रुपये!
नई दिल्लीः Cash@Home सर्विस के तहत स्नैपडील अब अपके घर 2000 रुपये की डिलिवरी करेगा. जी हां स्नैपडील ने कैश की दिक्कत से परेशान लोगों की मदद के लिए 'होम डिलिवरी एटीएम' बनने का फैसला किया है. स्नैपडील इस सर्विस के तहत कैश ऑन डिलिवरी ऑर्डर पर मिलने वाले कैश का इस्तेमल करेगी. अब यूजर स्नैपडील से 2000 रुपये तक ऑर्डर कर सकेंगे.
इस डील की सबसे अच्छी बात ये है कि ऑर्डर के साथ कस्टमर्स कोई सामान स्नापडील से खरीदें ये जरुरी नहीं होगा. ऑर्डर करते वक्त स्नैपडील आपसे 1 रुपये कनवेनियंस चार्ज लेगा जो आप फ्रीचार्ज वॉलेट या डेबिट कार्ड के जरिए पे कर सकते हैं.
स्नैपडील से कैश लेने के बाद आपको अपने एटीएम कार्ड के जरिए स्नैपडील को पैसे पे करना होगा. इसके लिए आपको स्नैपडील एप इंस्टॉल करना होगा. ये एप आपकी लोकेशन का इस्तेमाल करके एरिया में कैश की उपलब्धता की जानकारी जुटाएगा. कैश की जानकारी जुटाने के बाद यूजर को एक नेटिफिकेशन और मैसेज आएगा. इसके जरिए यूजर ऑर्डर पेज पर जाकर 2000 कैश के लिए ऑर्डर कर सकता है.
कंपनी के को-फाउंडर रोहित बंसल ने बताया कि ' हम डिजिटल इकॉनमी की ओर बढ़ रहे हैं ऐसे में हमारा ये कदम कस्टमर्स की जरुरतों को ध्यान में रख कर उठाया गया है.'
Cash@Home सेवा गुड़गांव और बेंगलूरु में इस वक्त चल रही है जिसे आने वाले दिनों में और भी बढ़ाया जाएगा.