Samsung Galaxy Note 9 को अब सिर्फ 7,990 रुपये में खरीदने का बेहतरीन मौका !
यूजर्स को एक साल तक एमेजन प्राइम और विंक म्यूजिक का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा ये सबकुछ एयरटेल की तरफ से दिया जाएगा.
नई दिल्ली: सैमसंग ने अपना लेटेस्ट फैबलेट गैलेक्सी नोट 9 को न्यूयॉर्क के एक इवेंट में लॉन्च कर दिया है. गैलेक्सी नोट सीरीज 6.4 इंच QHD+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है जिसमें 6 जीबी/ 8 जीबी रैम तो वहीं 128 जीबी और 512 जीबी का स्टोरेज दिया गया है. कीमत की अगर बात करें तो फोन की कीमत 67,990 रुपये है.
लेकिन अब भारती एयरटेल ने गैलेक्सी नोट 9 को लेकर कहा है कि इसे ऑनलाइन स्टोर की मदद से 7,900 रुपये के डाउनपेमेंट के बाद अपना बनाया जा सकता है. इसके अलावा ईएमाई खरीद पर यूजर्स को 100 जीबी डेटा हर महीने दिया जाएगा. साथ में अनलिमिटेड कॉल और एयरटेल की तरफ से फ्री सिक्योर डिवाइस प्रोटेक्शन पैकेज भी. यूजर्स को एक साल तक एमेजन प्राइम और विंक म्यूजिक का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा ये सबकुछ एयरटेल की तरफ से दिया जाएगा.
सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 को प्री ऑर्डर करने के लिए यूजर्स एटरटेल के ऑनलाइन स्टोर पर जा सकते हैं. वहीं जाकर यूज्रस को लॉग ऑन करना पड़ेगा जहां से डिवाइस को चुनकर ऑर्डर किया जा सकता है तो वहीं यूजर्स को 7,990 रुपये का डाउनपेमेंट भी करना होगा.
स्मार्टफोन का प्री ऑर्डर आज से एयरटेल के ऑनलाइन स्टोर पर शुरू हो रहा है तो वहीं 22 अगस्त से इस स्मार्टफोन की डिलीवरी शुरू होगी. गैलेक्सी नोट 9 में फ्लैगशिप एग्जिनॉस 9810 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. इसके साथ नोट 9 फैबलेट में 4000mAh की बैटरी दी गई है तो वहीं एक बेहतर S पेन. इस बार एस पेन ब्लूटूथ सपोर्ट के साथ आता है जो कैमरे को भी कंट्रोल करेगा.