iPhone 12 Mini और iPhone 12 Pro Max पर मिल रहा 6000 रुपये तक का डिस्काउंट, जानें क्या है ऑफर
iPhone 12 Mini की शुरूआती कीमत 64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 69,000 रुपये है. वहीं iPhone 12 Pro Max की शुरूआती कीमत 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की प्राइस 1,29,900 रुपये है.
iPhone 12 Mini और iPhone 12 Pro Max की बिक्री भारत में शुरू हो चुकी है. इनकी प्री-बुकिंग हाल ही में शुरू की गई. ये iOS 14 पर काम करते हैं. वहीं इन दोनों ही स्मार्टफोन्स पर ऑफर दिए जा रहे हैं. फोन पर HDFC बैंक के साथ कई शानदार ऑफर मिल रहे हैं.
मिल रहे ये ऑफर्स iPhone 12 Mini पर 22,000 और iPhone 12 Pro Max पर 34,000 रुपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. वहीं अगर आप आईफोन 12 मिनी का पेमेंट HDFC क्रेडिट कार्ड से करते हैं तो आपको 6,000 रुपये तक की छूट मिलेगी. इसके अलावा आईफोन 12 प्रो मैक्स पर 5,000 रुपए तक की छूट मिल रही है. साथ ही HDFC डेबिट कार्ड पर भी 1,500 रुपए का फायदा दिया जा रहा है.
iPhone 12 Mini और iPhone 12 Pro Max की प्राइस iPhone 12 Mini की शुरूआती कीमत 64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 69,000 रुपये है. वहीं iPhone 12 Pro Max की शुरूआती कीमत 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की प्राइस 1,29,900 रुपये है. अमेरिका से तुलना करें तो ये फोन भारत में थोड़े महंगे हैं.
iPhone 12 mini स्पेसिफिकेशंस ऐपल ने iPhone 12 mini को भी लॉन्च किया है. आईफोन मिनी को 5.4 और 6.1 इंच स्क्रीन साइज वाले वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है. ऐप्पल का दावा है कि यह दुनिया का सबसे स्लिम, स्मॉल और फास्ट 5जी स्मार्टफोन है. इसमें iPhone 12 वाला ही प्रोसेसर होगा और सभी फीचर्स वैसे ही होंगे.
iPhone 12 Pro Max स्पेसिफिकेशंस Apple का iPhone 12 Pro Max मॉडल 6.7 इंच रेटिना डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है. इसमें 1284 x 2778 pixels और 19.5:9 ratio में डिस्पले आ रहा है. यह 6 GB रैम के साथ तीन मैमोरी स्टोरेज वैरियंट में उपलब्ध होगा. जिसमें 128GB इंटरनल मैमोरी के साथ 6GB RAM, 256GB इंटरनल मैमोरी के साथ 6GB RAM, 512GB इंटरनल मैमोरी के साथ 6GB RAM के वैरियंट शामिल हैं.
iPhone 12 Pro Max 12MP अल्ट्रावाइड + 12 वाइड एंगल लैंस + 12 टेलीफोटो लैंस के साथ लॉन्च किया गया है. iPhone 12 Pro Max में डीप फ्यूजन कैमरा फीचर भी हैं. सेल्फी लवर के लिए इसमें 12 MP का वाइड एंगल लैंस कैमरा दिया गया है. अन्य फिचर्स में इसमें फेस आईडी, एक्सेलेरोमीटर, जाइरो, प्रॉक्सिमिटी, कंपास, बैरोमीटर, सिरी नैचुरल लैंग्वेज कमांड और डिक्टेशन भी दिया गया है.
ये भी पढ़ें
लॉन्च से पहले जानें Vivo X60 और X60 Pro की कीमत और फीचर्स, इस फोन से होगा मुकाबला Diwali 2020: इस दिवाली अपनों को गिफ्ट करें ये लेटेस्ट स्मार्टफोन, जानें फीचर्स और कीमत