नई दिल्लीः जियोनी ने अपना 2017 साल का पहला प्रीमियम स्मार्टफोन M2017 लॉन्च कर दिया है. ये कंपनी का सबसे मंहगा स्मार्टफोन होगा जिसे अभी चीनी बाजार में लॉन्च किया गया है. इस डिवाइस की कीमत 6,999 (लगभग68,000 रुपये) है. वहीं इसके इटैलियन एलिगेटर लेदर बैक पैनल वाले वैरिएंट की कीमत 16,999 युआन ( लगभग1,66,000 रुपये) है.


ये फोन प्री ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं लेकिन इसकी वेबसाइट पर ये फुल बुक हो चुका है.


जियोनी के इस नए स्मार्टफोन में कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं. खास तौर पर इस फोन की बैटरी लोगों को सबसे ज्यादा आकर्षित करेगी. M2017 दो 3500mAh की बैटरी के साथ आता है जिसका मतलब है कि फोन में 7000mAh की बैटरी होगी. कंपनी का दावा है कि ये फोन 25 घंटे तक वीडियो प्लेबैक और 915 घंटे तक स्टैंडबाई टाइम देता है.



अब इसके बाकी स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस M2017 में 5.7 की डिस्प्ले दी गई है जिसकी रिजॉल्यूशन 1440x2560 होगी. कर्व्ड एज वाला ये फोन सफायर ग्लास के साथ आता है. प्रोसेससर की बात करें तो स्मार्टफोन में ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 653 और 6 जीबी रैम दी गई है. ये फ्लैगशिप जियोनी के एमिगो ओएस पर चलता है जो एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर बेस्ड होगा.



कैमरा की बात करें तो इस स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. 12 मोगापिक्सल+13 मेगापिक्सल रियर कैमर के साथ इस फोन में 2X ऑप्टिकल जूम और 8X डिजिटल जूम दिया गया है. फ्रंट कैमरा की बात करें तो इस फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. इस फोन की इंटरनल मैमोरी 128 जीबी है जिसे बढ़ाया नहीं जा सकेगा.


ये फ्लैगशिप फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है. कनेक्टिविटी की बात करें तो इस फोन में 4G, GPS, ब्लूटूथ, वाई-फाई जैसे ऑप्शन दिए गए हैं. ये फोन ब्लैक और गोल्ड कलर वैरिएंट में उपलब्ध होगा.