नई दिल्लीः चीनी स्मार्टफोन कंपनी जियोनी भारत में 15 नवंबर को अपना नया स्मार्टफोन M7 पावर लॉन्च करने वाली है. इस स्मार्टफोन को कंपनी ने चीनी बाजारों में सबसे पहले लॉन्च किया था. इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत है इसकी 5000mAh की बड़ी बैटरी और इसका डिस्प्ले जो 18:9 एक्सपेक्ट रेशियो के साथ आता है.
कीमत की बात करें तो M7 पावर को चीनी बाजार में 1,999 युआन (लगभग 20,000 रुपये) है. भारत में भी इसकी कीमत इतनी ही होनी की उम्मीद है. इस स्मार्टफोन की सीधी टक्कर ओपो F5 और वीवो v7+ से मानी जा रही है.
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6 इंच की स्क्रीन दी गई है जिसकी रिजॉल्यूशन 720x1440 पिक्सल है और इसमें 18:9 का डिस्प्ले बॉडी रेशियो दिया गया है. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें स्नैपड्रैगन 435 चिपसेट दिया गया है साथ ही 4 जीबी रैम दी गई है.
इंटरनल स्टोरजे की बात करें तो इसमें 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. ये स्मार्टफोन कंपनी का ओएस एमिगो 5.0 दिया गया है जो एंड्रॉयड नॉगट 7.1 ओएस पर बेस्ड होगा.
फोटोग्राफी फ्रंट की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का f/2 अपर्चर वाला रियर कैमरा दिया गया है. इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है वहीं इसके रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया.