(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
4G VoLTE से लैस भारत में लॉन्च हुआ Gionee P7, कीमत 9999 रुपये
नई दिल्लीः कुछ महीने पहले P7 मैक्स लॉन्च करने का बाद जियोनी ने अब भारत में अपना नया p सीरीज स्मार्टफोन जियोनी P7 लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन की कीमत 9,999 रुपये हैं तो देशभर के रिटेल और ऑनलाइन स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
जियोनी P7 बाजार में व्हाइट, लैटे गोल्ड, ग्रे कलर वैरिएंट में उपलब्ध है. इसके खास फीचर्स की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो होगा जो कंपनी के ओएस Amigo 3.2 पर बेस्ड होगा. इस फोन में 5 इंच की स्क्रीन दी गई है जिसकी रिजॉल्यूशन 720x1280 पिक्सल है. P7 में प्रोसेसर की बात करें तो इसमें 1.3GHz क्वार्ड कोर प्रोसेसर और 2 जीबी की रैम दी गई है. 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी वाले इस फोन की मैमोरी 128 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है.
फोटोग्राफी की बात करें तो इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. कनेक्टिविटी की बात करें तो इस फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ जैसे ऑप्शन दिए गए हैं.
पावर के लिए इसमें 2300mAh की बैटरी दी गई है.
फीचर्स एक नजर में
5 इंच , रिजॉल्यूशन 720x1280 पिक्सल
1.3GHz क्वार्ड कोर प्रोसेसर
2 जीबी की रैम
16 जीबी की इंटरनल एक्सपेंडेबल
8 मेगापिक्सल/5 मेगापिक्सल कैमरा
4G VoLTE
2300mAh की बैटरी