नई दिल्लीः जियोनी अपने कस्टमर के लिए नए साल पर बजट स्मार्टफोन का तोहफा लेकर आई है. जियोनी ने भारत में जियोनी S10 लाइट लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन का सबसे बड़ा हाईलाइट इसका 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जिसके साथ फ्लैश भी दिया गया है. इसके अलावा इसमें व्हाट्सएप क्लोन फीचर दिया गया है जिसकी मदद से इस स्मार्टफोन में तीन व्हाट्सएप अकाउंट चलाया जा सकता है.


इसकी कीमत 15,999 रुपये रखी गई है. जियोनी S10 लाइट 23 दिसंबर से ऑफलाइन बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. इसका गोल्ड और ब्लैक कलर वेरिएंट उपलब्ध होगा.


Gionee S10 Lite स्पेसिफिकेशन


जियोनी S10 लाइट डुअल नैनो सिम स्लॉट के सात आता है, ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1 नूगा सपोर्टिव है जो कंपनी के इनहाउस एमिगो 4.0 यूआई के साथ जाता है. स्मार्टफोन में 5.2 इंच की स्क्रीन दी गई है जो 720x1280 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है. प्रोसेसर कदी बात करें तो इसमें 1.4GHz स्नैपड्रैगन 427 प्रोसेसर साथ ही 4 जीबी की रैम दी गई है.


कैमरा इस स्मार्टफोन की सबसे अहम खसियतों में से एक है. इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर सेंसर कैमरा और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा फ्लैश के साथ दिया गया है. 32 जीबी स्टोरेज वाले इस स्मार्टफोन की स्टोरेज 256 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है. जियोनी के इस स्मार्टफोन में होमबटन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.


जियोनी S10 लाइट को पावर देने के लिए 3100mAh की बैटरी दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G, VoLTE, वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ, माइक्रो-यूएसबी विकल्प दिए गए हैं.