(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
चार कैमरे का साथ Gionee S10 हुआ लॉन्च , कंपनी ने कुल तीन स्मार्टफोन किए लॉन्च
नई दिल्लीः जियोनी ने नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन S10 लॉन्च किया है.इसके साथ ही इस स्मार्टफोन के दो और वैरिएंट S10B और S10C लॉन्च किए गए हैं. जिनोयी S10 की कीमत कंपनी ने 2,599 (लगभग 25,000 रुपये)युआन रखी है वहीं S10B की कीमत 2,199 युआन ( लगभग 20,000 रुपये) और S10C की कीमत 1,599 युआन (लगभग 15,000 रुपये)रखी गई है.
इस स्मार्टफोन को अभी घरेलू बाजार में उतारा गया है और भारत में ये कब तक उपलब्ध होगा इसे लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है.
बात करते है कंपनी के स्मार्टफोन S10 की. डुअल सिम वाले जियोनी S10 जिसमें 5.5 इंच की स्क्रीन दी गई है. जिसकी रिजॉल्यूशन 1080x1920 पिक्सल है. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें 2.5GHz मीडियाटेक हेलियो P25 प्रोसेसर दिया गया है इसके साथ ही इसमें 6 जीबी की रैम दी गई है. इंटरनल स्टोरेज की बात करें तो इसमें 64 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे बढ़ा कर 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
जियोनी S10 की सबसे बड़ी खासियत है इसका कैमरा. इस स्मार्टफोन में चार कैमरा दिया गया है. दो रियर कैमरे और दो फ्रंट फेसिंग कैमरे दिए गए हैं. रियर पैनल पर 16 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है वहीं फ्रंट कैमरा 20 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का दिया गया है.
इस स्मार्टफोन के कैमरे 3D इफेक्ट और अपर्चर पर कमाल का कंट्रोल देते हैं. स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 3,450mAh की बैटरी दी गई है.
बात करते हैं जियोनी S10B की. इसमें भी 5.5 इंच की स्क्रीन दी गई है. जिसकी रिजॉल्यूशन 1080x1920 पिक्सल है.इसमें मीडियाटेक MTK6755 SoC प्रोसेसर दिया गया है साथ ही 4 जीबी की रैम दी गई है. इसमें रियर पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है.इसमें 13 और 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. डिवाइस को पावर देने के लिए 3,700mAh की बैटरी दी गई है.
इसके बात हम जियोनी S10C की बात करते हैं तीनों स्मार्टफोन में स्पेसिफिकेशन के मामले में ये सबसे कमजोर स्मार्टफोन है. इसमें 32 जीबी की मैमोरी है. 4 जीबी की रैम दी गई है. इसके साथ ही इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर और 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफोन की बैटरी 3,100mAh है.