(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
जियोनी 26 अप्रैल को ला रहा है बजट कीमत में 18:9 स्क्रीन वाला नया स्मार्टफोन
चीनी स्मार्टफोन मे जियोनी 26 अप्रैल को स्मार्टफोन की नई रेंज लॉन्च करेगी. इन स्मार्टफोन्स की कीमत 9,000 रुपये से 15,000 रुपये रहने की उम्मीद है.
नई दिल्लीः चीनी स्मार्टफोन मे जियोनी 26 अप्रैल को स्मार्टफोन की नई रेंज लॉन्च करेगी. सूत्रों के मुताबिक, इन स्मार्टफोन्स की कीमत 9,000 रुपये से 15,000 रुपये रहने की उम्मीद है और 'फुल व्यू डिस्प्ले' यानी 18:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ आएगा.
इस साल की शुरुआत में मीडिया रिपोर्ट्स सामने आई थीं जिनमें कहा गया था कि वित्तीय परेशानियों के कारण जियोनी अपना भारतीय कारोबार समेटने जा रही है. लेकिन अब खबर है कि कंपनी भारतीय कारोबार को बंद नहीं कर रही है, बल्कि नए मॉडल में बदल रही है.
जियोनी इंडिया के वैश्विक बिक्री निदेशक डेविड चांग ने बताया कि कंपनी यहां बनी रहेगी. साथ ही उन्होंने चीनी मीडिया द्वारा चलाई गई वित्तीय परेशानियों की खबरों से भी इनकार किया.
चांग ने कहा, "हम भारतीय बाजार को लेकर बेहद उत्साहित हैं और सभी जियोनी फैंस को कहना चाहते हैं कि हम भारतीय बाजार में बने रहेंगे." काउंटरप्वाइंट रिसर्च के मुताबिक कंपनी की भारतीय स्मार्टफोन बाजार में 2017 में 2.2 फीसद हिस्सेदारी रही.