लखनऊः लड़कियों से दोस्ती करने के लिए रिचार्ज भैया यानी मोबाइल रिचार्ज करने वाले आसानी से लोगों को नम्बर मुहैया करा रहे हैं. यूपी की कई लड़कियों ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करायी है. लिहाज़ा आपको मोबाइल रिचार्ज करने वालों से सवाधान रहने की जरूरत है.


अक्सर लडकियां मोबाइल रिचार्ज कराने के लिए किसी रिचार्ज भैया की दूकान पर जाती हैं ,लेकिन कई बार ये रिचार्ज भैया इनके लिए मुसीबत बन जाते हैं. यूपी में वीमेन पावर लाइन यानी 1090 में कई लड़कियों ने शिकायत दर्ज कराई है की मोबाइल रिचार्ज करने के दौरान उनका नम्बर कई ऐसे लोगों को दे दिया गया. जो लड़कियों को मैसेज या काल के जरिये दोस्ती करने या लव प्रपोजल तक भेज देते हैं.



दोस्ती के लिए दिए कुछ नंबर तो शोहदों तक भी पहुंच जाते हैं और ऐसे में कुछ लड़कियों के लिए दिक्कत इतनी बढ़ जाती है कि उन्हें पुलिस की भी मदद लेनी पड़ती है .



अगर आप भी अपना फोन रिचार्ज कराती हैं तो कोशिश करें कि इसे ऑनलाइन करें या कूपन से करें, अगर ऐसे संभव ना हो और रिचार्ज भैया के पास ही जाना पड़े तो मोबाइल नंबर उसे नोट कराने के बजाय मोबाइल में नंबर खुद ही डालें, मार्केटिंग प्रमोशन करने वालों को भी नंबर ना दें.