नई दिल्ली: टेक जाएंट गूगल ने नए जीमेल एप को रोलआउट करना शुरू कर दिया है. इसका डिजाइन पिछले साल अप्रैल के महीने में लॉन्च किए गए वेब वर्जन की तरह ही है. नया डिजाइन iOS और एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध है. कंपनी ने एलान किया है कि जीमेल का नया अपडेट आज से रोलआउट होना शुरू हो जाएगा जहां यूजर्स को नया थीम और कुछ जरूरी फीचर्स मिलेंगे.
अपने ऑफिशियल पोस्ट में कंपनी ने कहा कि, ' आज हम जीमेल का नया लुक मोबाइल यूजर्स को देने जा रहे हैं. नए डिजाइन की मदद से आप अब अटैचमेंट जैसे फोटो और दूसरी चीजों को आसानी से बिना स्क्रोल किए खोल सकते हैं. वहीं वर्क और पर्सनल अकाउंट के बीच अब स्विच करना भी अब काफी आसान होगा. तो अब आप बिना किसी मेहनत के अपने मेल को खोल सकते हैं.'
नया डिजाइन काफी बेहतर और ब्राइट UI के साथ आएगा. इसके साथ यूजर्स अब किसी भी स्मार्ट रिप्लाई फीचर्स की मदद से रिप्लाई कर पाएंगे. ये फीचर मशीन लर्निंग का इस्तेमाल करेगा. हाल ही में गूगल ने इस बात का एलान किया था कि वो जल्द ही इसके नए फीचर्स को रोलआउट करने वाला है. कंपनी ने कहा नए फीचर के आने से अब यूजर्स एक मेल लिखते समय अच्छे से सुधार कर सकते हैं.