नई दिल्ली: गोवा में एक पोस्टर काफी वायरल हो रहा है जहां गूगल मैप्स को लेकर ये कहा जा रहा है कि इसपर भरोसा मत करना. गूगल मैप्स टेक्नॉलजी कंपनी का सबसे भरोसेमंद टूल है. डिफॉल्ट मैप यूजर्स के साथ राइड शेयरिंग सर्विस के लिए भी काफी कारगर होता है. कुछ अहम फीचर्स जो गूगल मैप्स में दिए गए हैं वो है दो लोकेशन के बीच का समय, बेस्ट रूट, ट्रैफिक अपडेट और दूसरी चीजें शामिल है. लेकिन कई बार ऐसा होता है जब हम दुनिया के दूसरे कोने में ट्रैवल करते हैं और गूगल मैप्स हमें गलत रास्ता या फर ऐसा रास्ता बता देता है जो आगे से बंद होता है.


 



इसी को देखते हुए गोवा के एक शख्स ने एक बैनर का इस्तेमाल किया है. बैनर में गूगल मैप्स का इस्तेमाल न करने की सलाह दी गई है. बैनर में कहा गया है कि, ' आप गूगल मैप्स की मदद से बेवकूफ बन रहे हैं. ये रोड आपको बागा बीच लेकर नहीं जाएगा. वापस जाकर बाएं मुड़िए और वहां से 1 किमी आगे जाएं तब जाकर बीच आएगा.


बता दें कि इस पिक्चर को सबसे पहले एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया जिसका नाम सुमंथ राज है. इसके बाद ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी. इसके बाद ट्विटर यूजर्स ने सुमंथ को इस पोस्ट को शेयर करने के लिए धन्यवाद भी दिया. बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब गूगल के किसी प्रोडक्ट के लिए बैनर का इस्तेमाल किया गया है. पिछले महीने गूगल पिक्सल स्मार्टफोन यूजर ने कंपनी को ये कहा था कि वो अपने यूजर्स को सपोर्ट नहीं देती.