न्यूयार्कः गूगल ने लोगों को सर्च में मदद करने के लिए सर्च रिजल्ट में 'पर्सनल' टैब जोड़ा है, जो सर्च नतीजों में निजी सोर्स जैसे जीमेल अकाउंट और गूगल फोटो की लाइब्रेरी के डेटा को दिखाता है. दवर्ज की रिपोर्ट में की मानें तो इमेज, न्यूज और मैप टैब की तरह ही पर्सनल टैब सर्च के रिजल्ट की छंटाई कर केवल आपके गूगल खाते से नतीजों को दिखाएगा."
'पर्सनल' टैब को 'मोर' मेनू में पाया जा सकेगा और यूजर साइन इन खातों में यह जीमेल मैसेज और कैलेंडर इवेंट से नतीजों को दिखाता है.
मार्च में गूगल ने एंड्रायड, आईओएस और मोबाइल वेब के लिए गूगल एप पर शार्टकट्स जोड़ा था, जिससे यूजर्स अपनी पसंद के टॉपिक पर बेहतर नतीजे पा सकता है.
एंड्रायड यूजर्स को कई सारे शार्टकट्स दिए गए हैं, जिसमें ट्रांसलेट, नीयरबाइ अट्रैक्शन्स, फ्लाइट्स, होटल्स, इंटरनेट स्पीड टेस्ट और करेंसी कंवर्टर शामिल है.