नई दिल्लीः आधार जारी करने वाली सरकारी संस्था UIDAI ने सुप्रीम कोर्ट में गूगल और स्मार्ट कार्ड लॉबी पर चौंकाने वाला आरोप लगाया है. UIDAI ने कहा कि गूगल और स्मार्ट कार्ड लॉबी नहीं चाहते कि आधार सफल हो क्योंकि अगर आधार से पहचान का तरीका पूरी तरह सफल हो गया तो ये कंपनी बिजनेस से बाहर हो जाएंगी. सुप्रीम कोर्ट ने आशंका जताई है कि आधार के लिए ली गई जानकारी सुरक्षित है या नहीं.
कोर्ट में चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अगुवाई वाले बेंच के सामने UIDAI का पक्ष रखते वरिष्ठ वकील राकेश द्विवेदी ने कहा कि यूरोप बेस्ड एक कॉमर्शियल वेंचर की ओर से ऐसा अभियान चलाया गया कि आधार को स्मार्ट कार्ड की तरह नहीं इस्तेमाल किया जाना चाहिए. अगर आधार सफल हो गया तो स्मार्ट कार्ड बिजनेस से बाहर हो जाएगा. गूगल औऱ स्मार्ट कार्ड लॉबी ये नहीं चाहते कि आधार सफल हो और ऐसे में आधार पर ये आरोप लगाए जा रहे हैं. उन्होंने आगे कहा,' आधार डेटा इंटरनेट पर उपलब्ध नहीं है ऐसे में इन्हें चोरी नहीं किया जा सकता.'
आधार की डेटा सिक्योरिटी की बात करते हुए सुप्रीम कोर्ट नेकहा कि आधार डेटा लीक होने से चुनाव नतीजे प्रभावित किए जा सकते हैं. आधार के लिए लिया जाने वाला डेटा सुरक्षित है या नहीं यह कहना मुश्किल है. इसकी वजह देश में डेटा सुरक्षा को लेकर कोई कानून का ना होना है.
इसपर वकील राकेश द्विवेदी ने कहा, '' कृपया कैंब्रिज एनालिटिका की तुलना आधार से मत कीजिए. आधार आर्टिफिशल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल नहीं करता. ये एक मैचिंग एग्लोगरिद्म है जिसके जरिए व्यक्ति का आईडेंटिफिकेशन की जाती है. आधार को लेकर डर फैलाया जा रहा है. आधार इंटरनेट से नहीं जुड़ा है और इसकी जानकारी कोई भी ऑनलाइन चोरी नहीं कर सकता.