बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन जिस चीज के साथ जुड़ते हैं, वो बेहद खास बन जाती है. खास तौर पर उनकी आवाज किसी भी डायलॉग, ऐड या किसी सामाजिक संदेश को बेहद प्रभावी और आकर्षक बना देती है. अब अमिताभ की आवाज का इस्तेमाल लोगों को सही दिशा दिखाने के लिए भी किया जा सकता है.


गूगल ने किया अमिताभ से संपर्क


रिपोर्ट्स के मुताबिक दिग्गज अभिनेता अमिताभ की आवाज का इस्तेमाल अभ जीपीएस नेविगेशन के लिए किया जा सकता है. इसके लिए गूगल ने अमिताभ से संपर्क किया है. कंपनी अपने मैप्स एप्लिकेशन ‘गूगल मैप्स’ में बतौर वॉइस कमांड अमिताभ की आवाज का इस्तेमाल करना चाहती है.


हालांकि अमिताभ ने अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं लिया है. जानकारी के मुताबिक उन्होंने गूगल से इस काम के लिए फीस के तौर पर भारी-भरकम रकम की मांग की है.


अगर अमिताभ और गूगल के बीच इसके लिए सहमति बनती है तो वो अपने घर से ही वॉइस रिकॉर्ड करेंगे ताकि मौजूदा हालात में सोशल डिस्टैंसिंग जैसे नियमों का पालन किया जा सके.


ऑस्ट्रेलियन महिला की आवाज है गूगल मैप्स की पहचान


अभी तक दुनियाभर में गूगल मैप्स के लिए मुख्य रूप से केरन जैकबसन की आवाज का इस्तेमाल किया जाता है. अमेरिका में रहने वाली ऑस्ट्रेलियाई मूल की जैकबसन गूगल मैप्स की जानी पहचानी आवाज हैं. उनकी ही आवाज का इस्तेमाल एप्पल के वॉइस असिस्टेंट ‘सीरी’ के लिए किया गया है.


अमिताभ से पहले आमिर खान भी गूगल मैप्स के लिए अपनी आवाज दे चुके हैं. हालांकि, वो आमिर की फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ के प्रमोशन कैंपेन का हिस्सा था. अगर अमिताभ के साथ सहमति बनती है, तो जल्द ही देश के शहरों से लेकर गांवों तक सबसे जानी-मानी आवाज पर गाड़ियों के पहिये मुड़ेंगे.


ये भी पढ़ें


लॉकडाउन में ये खास लैपटॉप टेबल आपके वर्क फ्रॉम होम में बनेगी सहारा, लैपटॉप भी रहेगा कूल


जब नहीं हो ज्यादा डेटा की जरूरत तो कम कीमत में महीना भर चलते हैं ये बेस्ट प्लान्स