सैन फ्रांसिसको: एक खास अपडेट में सर्च इंजन दिग्गज गूगल ने अपने मोबाइल सर्च रिजल्ट्स में 6 सेकेंड का वीडियो प्रीव्यू जोड़ा है.इसमें गूगल अपनी मशीन लर्निग क्षमता का उपयोग कर यह विश्लेषण करेगी कि पूरे वीडियों में से कौन सा 6 सेकेंड का हिस्सा प्रीव्यू में दिखाया जाए. इस अपडेट के बाद एंड्रायड का गूगल एप या क्रोम बाउसर हर वीडियो का थोड़ा सा प्रीव्यू दिखाएगा.

गूगल की इस प्रोडक्ट की डायरेक्टर एमिली मोक्सले ने टेकक्रंच को बताया, "इस सर्च में वेब पर मौजूद किसी भी वीडियो को दिखाया जा सकता है, हालांकि कुछ नए वीडियो गूगल के इस प्रीव्यू में शामिल नहीं हो सकते हैं. क्योंकि गूगल के सर्वर को प्रीव्यू बनाने में थोड़ा वक्त लगेगा."

ये वीडियो बाई डिफाल्ट केवल वाईफाई से कनेक्शन के दौरान ही दिखेगा और यूजर इस सेटिंग के गूगल एप या गूगल क्रोम में जाकर किसी भी वक्त बदल सकते हैं. अगर वे वीडियो से अपने मोबाइल डेटा की खपत नहीं करना चाहते हैं तो सेटिंग में इसका भी विकल्प मिलेगा.