Google जल्द अपने मोबाइल एप DUO में दे सकता है ग्रुप कॉलिंग और लो लाइट मोड फीचर
डुओ में ग्रुप कॉलिंग फीचर एपल की फेसटाइम की तरह होगा. इस नए फीचर की मदद से एक बार में 32 यूजर्स आपस में एक साथ जुड़ सकते हैं.
सैन फ्रांसिस्को: गूगल अपने लोकप्रिय वीडियो चैट मोबाइल एप डुओ में ग्रुप कॉलिंग फीचर के साथ नए लो लाइट मोड पर काम कर रही है. एंड्रायड पुलिस की देर सोमवार की रिपोर्ट में कहा गया कि डुओ में ग्रुप कॉलिंग फीचर की सबसे अधिक मांग की जा रही है, जो कि एपल की फेसटाइम की तरह होगा. इस नए फीचर की मदद से एक बार में 32 यूजर्स आपस में एक साथ जुड़ सकते हैं.
यूजर्स को इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए पहले अपने मोबाइल के कांटैक्ट्स का एक ग्रुप बनाना होगा, जिससे वे वीडियो चैट करना चाहते हैं, उसके बाद वे कॉल शुरू कर सकेंगे. रिपोर्ट में कहा गया, "कॉल के निचले लेफ्ट साइड में ग्रुप नाम पर टैप करके यूजर्स समूह सदस्यों की सूची देख सकेंगे."
नए लो लाइट मोड से यूजर्स के वीडियो रात के समय या कम रोशनी में बेहतर दिखेंगे. हालांकि अभी तक यह जानकारी नहीं दी गई है कि ये फीचर्स कब जारी किए जाएंगे. फिलहाल यह आम यूजर्स के डाउनलोडिंग के लिए उपलब्ध नहीं है और केवल चुने हुए यूजर्स के साथ इसका परीक्षण किया जा रहा है.
यह भी देखें: