Google 21st Birthday: गूगल ऐसे मना रहा है अपना जन्मदिन, Doodle के जरिए दिखाई 1998 की यादें
Happy Birthday Google: आज दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन Google का 21वां जन्मदिन है. इस खास मौके पर Google ने Doodle बनाया है.
Happy Birthday Google: दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन Google का आज जन्मदिन है. आज Google 21 साल का हो गया. हर खास मौके पर डूडल बनाने वाले Google ने आज अपने लिए ही डूडल बनाया है. Google डूडल में आज Google ने अपना पुराना कम्प्यूटर दिखाया है. इसमें एक माउस और प्रिंटर भी है.
बता दें कि गूगल को 1998 में लैरी पेज और सर्जी बेन ने बनाया था. दोनों पीएचडी के स्टूडेंट थे. इन्हीं दोनों के दिमाग में सर्च इंजन Google बनाने का ख्याल आया था.आपको बता दें कि इन दोनों पीएचडी स्टूडेंट्स ने लिखा था कि इस सर्च इंजन का नाम गूगल इसलिए रखा गया क्योंकि गूगल की स्पेलिंग 100101 के करीब है. ये स्पेलिंग और संख्या लार्ज स्केल सर्च इंजन के उद्देश्य को पूरा करती है. दरअसल Google पहले Googol के नाम से जाना जाता था. बाद में यह Google बन गया.
इस वक्त Google 100 से अधिक भाषाओं में ऑपरेट करता है. दुनिया के 70 देशों में इसके ऑफिस हैं. Google दुनिया की चार सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनी में शुमार है. Google के अलावा Facebook, Amazon, Apple दूसरी बड़ी कंपनियां हैं.
यह भी पढ़ें- UNGA में आज पीएम मोदी का भाषण, आतंकवाद और पाकिस्तान पर फिर होगा तगड़ा प्रहार सार्क देशों की बैठक में नहीं मिले भारत-पाक विदेश मंत्री, पाकिस्तान ने जयशंकर के भाषण से मुंह चुराया महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: फॉर्मूला तय, बीजेपी 144 और शिवसेना 126 सीटों पर लड़ सकती है चुनाव बैंक में जमा अपना पैसा निकालने पर पाबंदी क्यों ? देश के सात राज्यों से ये रिपोर्ट देखिए