नई दिल्ली: भारत के 71वें स्वतंत्रा दिवस पर सर्च इंजन गूगल ने तिरंगे के रंग में रंगा डूडल बनाया है. इस डूडल में भारतीय संसद को राष्ट्रीय ध्वज के तीन रंगों केसरी, हरा और सफेद में रंगा दिखाया गया है. संसद के आगे दो मोर हैं और उनके बीच में मोर पंख की एक बेहद सुंदर आकृति बनी हुई है.


गूगल ने अपने बयान में कहा, ‘‘संसद भवन इस दिन, इस अभियान और आजादी की जीत का प्रतीक है.’’ इस डूडल को मुंबई की कलाकार सबिना कर्णिक ने डिजाइन किया है. सबिना ने इस डूडल को पेपर कटिंग आर्ट की मदद से बनाया है.


इससे पहले भी गूगल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अलग-अलग थीम के साथ डूडल बना चुका है. इससे पहले 2015 में गूगल ने डांडी मार्च थीम पर डूडल बनाया था.


आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराया और देश को संबोधित किया. प्रधानमंत्री ने पूरे देश को 2022 तक नए भारत का संकल्प लेने की बात कही.