एक्सप्लोरर
Advertisement
चार जनवरी को भारत में गूगल सीईओ सुंदर पिचाई करेंगे इवेंट
नई दिल्ली: भारत में डिजिटल तकनीक को घरेलू और छोटे व्यापारियों द्वारा अपनाने पर जोर देने के लिए चार जनवरी को गुगल के सीईओ सुंदर पिचाई नई दिल्ली में एक इवेंट का आयोजन करने वाले हैं इस इवेंट में सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद और गूगल के दूसरे बड़े अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.
गूगल के बयान में कहा कि "गूगल डिजिटल शक्ति के जरिए व्यापारियों की तेजी से वृद्धि में भागीदारी को लेकर उत्साहित है."
सात भारतीय स्टार्टअप हाल ही में गूगल लॉन्चपैड एक्सीलेरेटर के तीसरे बैच में शामिल हुए हैं. लॉन्चपैड एक्सीलेरेटर एक ऐसा मंच है, जिस पर गूगल व बाहर के संरक्षक और जानकारों को साथ लाता है. इससे स्टार्टअप को सफलता हासिल करने में मदद मिलती है और फंड करता है. इसमें दूसरे देशों के स्टार्टअप भी साथ होते हैं.
बीते एक साल से ज्यादा समय में 13 भारतीय स्टार्टअप ने इस कार्यक्रम में हिस्सेदारी की है. इनमें से कुछ ने सफलता के साथ फंड भी हासिल किया है.
ऑनलाइन सुरक्षा को लेकर जागरूकता पैदा करने के मकसद से गूगल इंडिया ने उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के साथ बीते सप्ताह पूरे देश में 'डिजिटल सेफ कंज्यूमर' अभियान शुरू किया है. इसका मकसद ऑनलाइन उपभोक्ता के हितों को बेहतर तरीके से सुरक्षित रखने में मदद करना है.
इसके साथ ही गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई अगले हफ्ते आईआईटी खड़गपुर से बीटेक की पढ़ाई करने वाले छात्रों और शिक्षकों से मिलकर कैंपस में बिताए अपने दिनों को याद करेंगे. एक खुले हुए मंच में गूगल कंपनी के सीईओ पांच जनवरी को ‘अ जर्नी बैक टू दि पास्ट टू इंस्पायर द फ्यूचर’ समारोह में अपने अतीत, वर्तमान एवं भविष्य पर चर्चा करेंगे.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
बिजनेस
Blog
Advertisement
तहसीन मुनव्वरवरिष्ठ पत्रकार
Opinion