नई दिल्लीः गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई के लिए ये सप्ताह काफी बड़ा साबित होने वाला है. पिचाई अपने 353,939 शेयर को इस हफ्ते कैश कराने वाले हैं, साल 2014 में सुंदर पिचाई को ये शेयर गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट ने जारी किया था. इन शेयर की कीमत 380 मिलियन डॉलर (2,524 करोड़ रुपये) है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक ये एक रिस्टिक्टेड शेयर थे जिसे निश्चित समय तक कैश नहीं किया जा सकता था.
अब तक का सबसे बड़ा पे-आउट
साल 2015 में गूगल ने अल्फाबेट कंपनी बनाई और ये गूगल की पैरेंट कंपनी बनीं. इस वक्त सुंदर पिचाई को गूगल का सीईओ बनाया गया और लैरी पेज अल्फाबेट के सीईओ बने. साल 2014 में सुंदर पिचाई को ये शेयर जारी किए गए. इसके साथ ही पिचाई किसी पब्लिक कंपनी के एक बार में सबसे ज्यादा पे-आउट(पेमेंट) पाने वाले एक्जीक्यूटिव बन गए हैं. साल 2014 में जारी किए गए इन शेयर कीमत में 90 फीसदी का उछाल हो गया है.
कौन हैं सुंदर पिचाई?
सुंदर पिचाई गूगल के पॉपुलर ब्राउजर क्रोम और गूगल एंड्रायड टीम के लीडर रह चुके हैं. साल 2015 में उन्हें गूगल का सीईओ बनाया गया. 2016 में पिचाई के नेतृत्व में स्मार्टफोन्स, वर्चुअल रियलिटी हैडसेट, वॉयस कंट्रोल्ड स्मार्ट स्पीकर जैसे प्रोडक्ट्स ने गूगल को भारी प्रॉफिट दिया.
सुंदर पिचाई का पूरा नाम सुंदरराजन पिचाई है और भारत के मदुरै, तमिलनाडु में इनका जन्म 12 जुलाई 1972 को हुआ था. भारत में आईआईटी खड़गपुर से बीटेक और स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से एम एस करने के बाद इन्होंनें अमेरिका की पेन्सिलवेनिया यूनिवर्सिटी से एमबीए की डिग्री हासिल की. सुंदर पिचाई लंबे समय से बतौर गूगल में बतौर कर्मचारी काम किया और साल 2015 में गूगल के सीईओ का पद संभाला था.