- सुंदर पिचाई से बातचीत में क्या-क्या कहा ये जानें
- सुंदर पिचाई ने बताया कि यहीं उनकी मुलाकात उनकी पत्नी अंजलि से यही आईआईटी खड्गपुर में हुई थी.
- सुंदर पिचाई ने बताया कि वह भी अपने कॉलेज के दिनों में बंक मारा करते थे.
- आईआईटी में आकर ही उन्होंने हिंदी सीखा, चेन्नई के रहने वाले पिचाई को अच्छी हिंदी नहीं आती थी.
- गूगल के मेरे तीन इंटरव्यू में जब जीमेल के बारे में पूछा गया तो मैं नहीं बता पाया क्योंकि उन दिनों जीमेल सर्विस नई लॉन्च की गई थी और मैंने ये इस्तेमाल नहीं किया था.
- चौथे इंटरव्यू के ठीक पहले मैं जान पाया कि जीमेल क्या है और इस इंटरव्यू में मैं बता सका जब इसे जुड़े सवाल मुझसे पूछे गए तो.
- अपने खाली समय में पिचाई 9 से 13 साल तक के बच्चों के साथ समय बिताना पसंद करते हैं और उन्हें क्रिकेट, फुटबॉल देखना काफी पसंद है.
- जीपीए से जुड़े सवाल पर उन्होंने बताया कि उनके पहले साल की जीपीए काफी खराब थी लेकिन बाकी तीन सालों में उन्होंने काफी बेहतर किया.
- कॉलेज के दिनों में सुंदर पिचाई इंफोसिस के फाउंडर नारायण मुर्थी के प्रसंशक थे.
- सुंदर पिचाई की पसंदीदा अभिनेत्री दीपिका पादुकोण है.
गूगल को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से बड़ी उम्मीद
सुदंर पिचाई ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और मशीन लर्निंग जैसी तकनीक हमारे दैनिक जीवन में बड़ा अंतर पैदा कर सकती है और कंपनी इनकोज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने में निवेश कर रही है. उन्होंने कहा,‘ हम मशीन लर्निंग व आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर बहुत जोर दे रहे हैं. मशीन लर्निंग में आगे बढ़ने से अनेक अनेक क्षेत्रों में बड़ा बदलाव आएगा.’उन्होंने कहा कि गूगल इस क्षेत्र में बड़ा निवेश कर रही है और यह निवेश कुछ और साल तक जारी रहा तो कंप्यूटिंग की अगली लहर का यही साबित होगा.