गूगल CEO सुंदर पिचाई बने अल्फाबेट के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स का हिस्सा
गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट इंक ने गूगल के सीईओ भारतीय मूल के सुंदर पिचाई को निदेशक मंडल (बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स) में शामिल किया है.
सैन फ्रांसिस्कोः गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट इंक ने गूगल के सीईओ भारतीय मूल के सुंदर पिचाई को निदेशक मंडल (बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स) में शामिल किया है. अल्फाबेट के सीईओ लैरी पेज ने अपने बयान में कहा, "गूगल के सीईओ के रूप मे सुंदर पिचाई ने शानदार काम किया है, कंपनी को बढ़ाया है और साझेदारी और इनोवेशन में बढ़िया काम किया है. मुझे उनके साथ काम करना अच्छा लगता है और अल्फाबेट बोर्ड में उनके शामिल होने को लेकर मैं रोमांचित हूं."
गूगल के सीईओ के रूप में पिचाई गूगल के प्रोडेक्ट डेवेलपमेंट और टेक्नीकल स्ट्रैटजी के साथ ही कंपनी के दिन-प्रतदिन का कामकाज देखते हैं. वह 2004 में गूगल से जुड़े थे और उन्होंने प्रमुख उपभोक्ता उत्पादों के विकास में मदद की, जिसे अब अरबों लोग इस्तेमाल करते हैं.
पिचाई की इस नियुक्ति को गूगल में उनकी उपलब्धियों के ईनाम के तौर पर माना जा रहा है. बतौर सीईओ पिचाई ने गूगल के लिए बेहतरीन काम किया है. उनके सीईओ बनने के बाद से गूगल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी आगे बढ़ा है इसके साथ ही गूगल के प्रोडक्ट्स में भी काफी सुधार आया है.सुंदर पिचाई के सीईओ बनने के बाद से अल्फाबेट के शेयरों में 50% की बढ़ोतरी हुई थी. अल्फाबेट के राजस्व का सबसे बड़ा हिस्सा गूगल से आता है. अमेरिकी टेक कंपनी एपल के बाद गुगल अमेरिका की दुसरी सबसे बड़ी कंपनी है.
आपके बता दें कि सुंदर पिचाई ने आईआईटी खड्गपुर से इंजिनीयरिंग की पढ़ाई की है. उनका जन्म चेन्नई में हुआ था.