नई दिल्ली: गूगल ने क्रोम 72 को अपने मोबाइल और डेस्कटॉप यूजर्स के लिए रोलआउट करना शुरू कर दिया है. इस अपडेट की मदद से यूजर्स को कई सिक्योरिटी सुधार और नए फीचर्स दिए जाएंगे. विंडोज, मैक और लाइनस में यूजर्स को नए क्रोम ब्राउजर में नया सेटिंग्स मेनू, वेब अथेंटिकेशन एपीआई सुवधार, पॉप अप्स ब्लॉक करना और दूसरी चीजें दी जाएंगी. डेस्कटॉप यूजर्स क्रोम के नए ब्राउजर को अपडेट करने के लिए कंपनी की वेबसाइट पर जा सकते हैं.
डेस्कटॉप यूजर्स इस नए वर्जन को Chrome के बिल्ट-इन अपडेटर या कंपनी की वेबसाइट से सीधे डाउनलोड कर सकते हैं. एंड्रॉइड यूजर्स के लिए Chrome 72 के साथ कुछ नए फीचर्स आए हैं. इसके तहत मीडियो प्लेयर नोटिफिकेशन को अपग्रेड मिला है.
क्या है क्रोम के नए फीचर्स
डेस्कटॉप यूजर्स अब अपने ब्राउजर पर क्रोमकास्ट डोंगल को सेटअप कर सकते हैं. इससे पहले यूजर्स को सेटअप करने के लिए chrome://cast पर जाना पड़ता था. वहीं अब सेटिंग्स मेन्यू को ऑटोफिल सपोर्ट भी दिया गया है. सिक्योरिटी की अगर बात करे तो Chrome 72 में वेब ऑथेंटिकेशन API इम्प्रूवरमेंट्स किए गए हैं. यह यूजर्स को साइन इन करने के लिए सिक्योरिटी की, ब्लूटूथ यू2एफ की या अन्य सिक्योरिटी प्रोसेस की अनुमति देता है.
विंडोज यूजर ब्राउइज में हेलो को टू-फैक्टर वेरिफिकेशन प्रोसेस के लिए इस्तेमाल कर पाएंगे. वहीं, Mac यूजर्स के लिए Chrome 72 में एक्सटर्नल ऑथेंटिकेशन डिवाइस का सपोर्ट मिलता है. आपको बता दें कि Chrome 72 पेज लोड होने के दौरान पॉप-अप को ब्लॉक कर देते हैं.
iOS के लिए सपोर्ट
ज्यादा सर्च इंजन के लिए सपोर्ट दिया गया है. किसी और सर्च इंजन को जोड़ने के लिए यूजर को क्रोम में पहले सर्च करना पड़ात था. इसके बाद क्रोम सेटिंग्स में जाकर सर्च इंजन को जोड़ना पड़ता था. सिरी शॉर्टकट को भी नए सर्च इंजन में जोड़ा गया है.
क्रोम 72 को एंड्रॉयड के लिए गूगल प्ले से डाउनलोड किया जा सकता है तो वहीं iOS यूजर्स इसे एप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. जबकि डेस्कटॉप यूजर्स सीधे वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.