नई दिल्ली: गूगल क्रोम एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक खास फीचर लेकर आ रहा है. बता दें कि गूगल क्रोम एंड्रॉयड यूजर्स को अब ऑफलाइन कंटेंट देने वाला है जिसमें ऑर्टिकल शामिल हैं. नया क्रोम ब्राउजर का अपडेट 100 से ज्यादा देशों में दिया जाएगा जिसमें भारत, ब्राजी, इंडोनेशिया और दूसरे देश शामिल हैं. ये फीचर उन लोकेशन को टारगेट करेगा जो इंटरनेट की सुविधा नहीं देते हैं और अभी सिर्फ ऑर्टिकल तक ही लीमिट हैं.
क्रोम एप अपडेट के अंदर एंड्रॉयड यूजर्स के पास एक नॉटिफिकेशन आएगा जो पॉपुलर आर्टिकल और यूजर लोकेशन से जुड़ा होगा. नॉटिफेकेशन की मदद से कुछ यूजर्स ऑर्टिकल को एक्सेस कर पाएंगे तो वहीं सर्च हिस्ट्री को भी ढूंढ पाएंगे. हालांकि कंटेंट तभी डाउनलोड हो पाएगा जब आपका फोन वाई फाई से कंटेट होगा. यूजर्स इस कंटेट को बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी डाउनलोड कर पाएंगे.
गूगल के एंड्रॉयड ऑफलाइन प्रोडक्ट मैनेजर अमंदा बॉस ने कहा, "जब आप इंटरनेट से जुड़े नहीं होंगे और वाई-फाई उपलब्ध नहीं होगा तो भी आप संबंधित लोकेशन से ऑर्टिकल डाउनलोड कर सकेंगे."