Google  Doodle: Google ने आज महान भौतिकज्ञ जोसेफ ऐंटोनियो का Doodle बनाया है. जोसेफ ऐंटोनियो ने फेनाकिसटिस्कोप का आविष्कार किया था. फेनाकिसटिस्कोप वह तकनीक है जिसकी मदद से फिल्मों में एनिमेशन लाया जाता है. इस डिवाइस का प्रयोग सबसे पहले मोशन पिक्चर के लिए किया गया था.


जोसेफ ऐंटोनियो बेल्जियम में पैदा हुए थे. उनका जन्म 1801 में हुआ था.उन्होंने वकालत की पढ़ाई की. इसके बाद वह वैज्ञानिक बन गए. जोसेफ को इंसान की आंखों पर लाइट और कलर के पड़ने वाले प्रभाव की खोज के लिए भी याद किया. इस प्रयोग ने उन्हें काफी नुकसान पहुंचाया. इस प्रयोग के दौरान वह कई घंटों तक सूरज को एकटक देखा करते थे. कहा जाता है इसकी वजह से ही उनकी आंखों की रौशनी चली गई थी.


जोसेफ एंटोनी द्वारा विजुअल पर किए गए रिसर्च ने उन्हें फेनाकिस्टिस्कोप नामक एक उपकरण को बनाने के लिए प्रेरित किया, जिसके कारण सिनेमा का जन्म हुआ. फेनाकिस्टिस्कोप ने एक मूविंग इमेज का भ्रम पैदा किया जो मोशन पिक्चर के जन्म और विकास के लिए जरूरी था.


यह भी पढ़ें

रविशंकर प्रसाद ने फिल्मों की कमाई से मंदी को खारिज करने वाला बयान वापस लिया, कहा- संवेदनशील व्यक्ति हूं

बातचीत बेनतीजा, HAL के सभी प्लांट आज से अनिश्चिकालीन हड़ताल पर