कोरोना के चलते देशभर में लॉकडाउन है और लोग घरों में बोर हो रहे हैं. ऐसे में गूगल ने अपने पुराने डूडल गेम्स की सीरीज शुरू की है ताकि लोग इसमें वक्त गुजार सकें. डूडल क्रिकेट गेम्स को 2017 में पहली बार लॉन्च किया गया था.
सोमवार को गूगल ने कहा कि वो अपने अर्काइव्स से निकाल कर खेलों की सीरीज जारी कर रहा है. इसी क्रम में गूगल आज क्रिकेट गेम दिखा रहा है जिसे 2017 में आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के वक्त शुरू किया गया था.
कोरोना संकट: WHO ने कहा- महामारी का खात्मा अभी दूर, संक्रमण का बढ़ना चिंता की बात
जैसे ही आप डूडल पर क्लिक करेंगे आपको बैटिंग का ऑप्शन मिल जाएगा. आप छक्का या चौका मारेंगे या फिर आउट भी हो सकते हैं जैसा क्रिकेट में होता है. क्रिकेटप्रेमियों के लिए ये गेम वाकई बहुत बढ़िया है. आप अगर आउट होते हैं तो एक एंपायर आपको साइनबोर्ड उठाए दिखेगा.
दरअसल जैसे ही आप गूगल पर क्लिक करेंगे वैसे ही आप क्रिकेट गेम के पेज पर पहुंच जाएंगे. यहां आपको प्ले का ऑप्शन मिलेगा. इस पर क्लिक करते ही आप मैदान पर पहुंच जाएंगे. यहां आपको स्टेडियम जैसा अनुभव होगा. इस गेम के ग्राफिक स्टेडियम जैसे ही हैं और यहां पर आपको दर्शक भी नजर आते हैं.
अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप बोले- जिंदा हैं किम जोंग, दक्षिण कोरिया ने भी किया था दावा
दरअसल कोरोना वायरस के कारण देश भर में लॉकडाउन है और लोग परेशान हो रहे हैं. इसी बोरियत को दूर करने के लिए लोग कभी घर पर खाने पीने की चीजें बना रहे हैं तो कभी फनी वीडियोज बनाकर शेयर कर रहे हैं.
गूगल के इस प्रयोग से काफी लोग बहुत खुश होंगे, खासकर बच्चे जो आजकल इंटरनेट पर काफी समय गुजार रहे हैं. गूगल के ये गेम बिल्कुल सेफ हैं और फ्री भी हैं. आप भी इन गेम्स को एक बार ट्राई कर सकते हैं.
अगर घर में हो रहे हैं बोर तो गूगल के ऑनलाइन क्रिकेट गेम का मजा लीजिए, वो भी फ्री
एबीपी न्यूज़
Updated at:
28 Apr 2020 09:11 AM (IST)
कोरोना के चलते देशभर में लॉकडाउन है और लोग घरों में बोर हो रहे हैं. ऐसे में गूगल ने अपने पुराने डूडल गेम्स की सीरीज शुरू की है ताकि लोग इसमें वक्त गुजार सकें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -