Google Duo एप को अपने फोन में करें इंस्टॉल और मुफ्त में पाएं 9000 रुपये
इस रिवार्ड प्रोग्राम से जुड़ने के लिए आपको गूगल डुओ यूजर्स होना होगा जहां आप अपने इंवाइट लिंक की मदद से दूसरो को लिंक भेज सकते हैं. अगर भेजे गए लिंक की मदद से कोई यूजर साइन अप करता है तो उसे और आपको दोनों को कैश रिवार्ड दिया जाएगा.
नई दिल्ली: एंड्रॉयड पर उपलब्ध कई सारे एप्स में से सबसे पॉपुलर एप्स यूजर्स को सीधे गूगल की मदद से मिलते हैं. इसमें जीमेल, मैप्स, यूट्यूब और दूसरे एप्स शामिल है. लेकिन कई एप्स ऐसे भी हैं जो ज्यादा पॉपुलर नहीं हैं जैसे गूगल डुओ. गूगल डुओ को 2 साल पहले लॉन्च किया गया था जहां गूगल हैंगआउट को उन एप्स में से रिप्लेस कर दिया गया जहां हर एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में ये एप मौजूद था. हालांकि इसके बाद भी गूगल इस एप को पापुलर बनाने के लिए कई सारी खामियों को दूर कर रहा है.
बता दें कि इस एप को लेकर गूगल ने अभी भी हार नहीं मानी है और लोगों को इस एप के इस्तेमाल के लिए बार बार निर्देश दे रहा है. लेकिन अब गूगल ने एक अनोखा तरीका निकाला है जहां भारत में कंपनी रिवार्ड प्रोग्राम लेकर आई है.
इस रिवार्ड प्रोग्राम से जुड़ने के लिए आपको गूगल डुओ यूजर्स होना होगा जहां आप अपने इंवाइट लिंक की मदद से दूसरो को लिंक भेज सकते हैं. अगर भेजे गए लिंक की मदद से कोई यूजर साइन अप करता है तो उसे और आपको दोनों को कैश रिवार्ड दिया जाएगा.
कैसे करें इसका इस्तेमाल?
इसके लिए आपको सबसे पहले गूगल डुओ को खोलना पड़ेगा और अपने दोस्तों को इंवाइट भेजना होगा. इसके बाद आपको अपने कांटैक्ट लिस्ट में किसी को चुनना होगा और सेंड ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. अगर यूजर आपके कांटैक्ट लिस्ट में नहीं है तो आप सीधे लिंक को शेयर या फॉरवर्ड कर सकते हैं. जैसे ही आपके पास रिवार्ड आएगा गूगल डुओ की तरफ से आपके पास मैसेज आ जाएगा. पैसे को पाने के लिए आपको अपने अकाउंट को डुओ के साथ कनेक्ट रखना होगा. रिवार्ड मनी की कीमत कुल 1,000 रुपये होगी जो डिजिटल स्क्रैच कार्ड के रुप में आएगी. इसके बाद ये आपको बैंक अकाउंट में चला जाएगा.
बता दें कि गूगल के टर्म्स एंड कंडिशन के अनुसार एक यूजर 9000 रुपये का कैश रिवार्ड पा सकता है. ये ऑफर तमिलानाडु को छोड़कर पूरे देशभर में लागू है.