Google Fit App: अब स्मार्टफोन के कैमरे से घर बैठे नाप सकेंगे हार्ट रेट, गूगल ला रहा ये खास फीचर
यूजर्स को अपनी उंगली लेंस पर एक रखनी होगी. इसके बाद त्वचा का रंग बदलेगा जो कि ब्लड पंप होने से बदलता है और इसी आधार पर पता चलेगा कि दिल कितनी तेज धड़क रहा है.
टेक जाएंट Google ने गुरुवार को एक अपग्रेडेड फिटनेस ऐप को पेश किया है, जिसकी मदद से कैमरे के जरिए सांस और हार्ट रेट को नाप सकते हैं. ये सब आपके स्मार्टफोन कैमरे के माध्यम से किया जा सकेगा. यूजर्स इस फीचर को अगले महीने से यूज कर पाएंगे. इसे अभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए अवेलेबल नहीं करवाया गया है.
Google फिट पहले ही स्मार्टफोन सेंसर का उपयोग यह पता लगाने के लिए करता है कि लोग कितनी दूर चलते हैं या कितनी कैलोरी बर्न चुके हैं, लेकिन Google Pixel फोन में रोल करने वाले नए फीचर्स ऐप द्वारा हेल्थ डेटा में पल्स और ब्रिथिंग जैसे फीचर्स को ऐड किया गया है.
कैसे करेगा काम गूगल के मुताबिक यूजर्स को अपनी उंगली लेंस पर एक रखनी होगी. इसके बाद त्वचा का रंग बदलेगा जो कि ब्लड पंप होने से बदलता है और इसी आधार पर पता चलेगा कि दिल कितनी तेज धड़क रहा है. फिट ऐप यूजर्स के हेल्थ गोल्स को अचीव करने तरीके के बारे में बताता है.
ऐसे नापेगा Respitory Rate इसी तरह यूजर्स को कैमरे के सामने खड़ा होना पड़ेगा. इसके बाद यूजर्स की चेस्ट को फुलाते और सांस छोड़ते वक्त देखकर Respitory Rate का पता लगाएगा. ये केलकुलेशन बहुत जल्दी होगी और इसका रिजल्ट भी बहुत तेजी से आएगा.
ये भी पढ़ें
रातोंरात पॉपुलर हुआ Hive, जानें क्या है ये ऐप और कैसे करते हैं इसका यूज Gmail में ऐसे शेड्यूल और Recall कर सकते हैं ईमेल, यहां जाने सिंपल ट्रिक