Google के फ्लैगशिप डिवाइस Pixel 4, Pixel 4XL हुआ ऑनलाइन लीक
गूगल के फ्लैगशिप डिवाइस पिक्सल की आने वाली सीरीज पर ज्यादातर लोगों की नजरें रहती हैं. गूगल अपने स्मार्टफोन्स में बेस्ट कैमरा देने का दावा करता है, जिसे लेकर लोगों की उतसुक्ता ज्यादा बनी रहती है.
सर्च इंजन दिग्गज गूगल से उम्मीद की जा रही हैं कि वह अपने पिक्सल सीरीज को दो नए वेरिएंट्स - पिक्सल 4 और 4एक्सएल को अक्टूबर में लॉन्च करेगा, लेकिन इसकी सारी जानकारी पहले ही ऑनलाइन लीक हो गई है. अफवाहों के मुताबिक, पिक्सल 4 डिवाइस पिछले हिस्से में एक स्कैवर कैमरा मॉड्यूल के साथ आएगा, जिसमें ड्युअल रियर कैमरा सेटअप होगा. अब तक इस तरह के सेटअप वाला कोई दूसरा स्मार्टफोन बाजार में उपलब्ध नहीं है. फिलहाल बाजार में उपलब्ध सभी पिक्सल मॉडल्स में सिंगल कैमरा सेंसर लगे हैं.
Well, since there seems to be some interest, here you go! Wait 'til you see what it can do. #Pixel4 pic.twitter.com/RnpTNZXEI1
— Made by Google (@madebygoogle) June 12, 2019
अटकलों में यह भी बताया गया है कि इसमें या तो इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर होगा या सामने की तरफ 3डी फेस अनलॉक मॉड्युल होगा या दोनों ही होगा. फोन के निचले हिस्से में दो एक्सटर्नल स्पीकर्स होंगे, जिनके बीच में यूएसबी-सी पोर्ट लगा होगा.
इसके अलावा, यह भी महसूस होता है कि पिक्सल डिवाइसेज में पिछले पिक्सल मॉडल्स की तरह कोई फ्रंट-फायरिंग स्पीकर्स नहीं होगा. इस डिवाइस में स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट होगा और यह आगामी एंड्रायड क्यू ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) पर आधारित होगा.
कुछ दिन पहले लॉन्च हुआ खा Pixel 3A और Pixel 3A XL हाल ही में गूगल ने अपने एनुअल डेवलपर कॉन्फ्रेस के दौरान नए रेंज के दो पिक्सल स्मार्टफोन को लॉन्च किया. दोनों फोन के नाम पिक्सल 3ए और पिक्सल 3ए एक्सएल है. सबसे खास बात ये है कि दोनों फोन को बजट रेंज वाले फ्लैगशिप मॉडल में डाला गया है. इससे पहले फोन को लेकर ये वादा किया गया था कि दोनों फोन के स्पेक्स और कैमरे को ठीक पिक्सल 3 और पिक्सल 3एक्सएल की तरह ही रखा जाएगा.
पिक्सल 3ए और पिक्सल 3ए एक्सएल को ठीक आईफोन के एक्सआर की तरह लॉन्च किया गया है. फोन में 3.5एमएम का हेडफोन जैक दिया गया है जो बड़ी बैटरी के साथ आता है.