नई दिल्ली: जीमेल से लेकर मैप्स तक और ड्राइव से लेकर यूट्यूब तक सभी डिजिटल सर्विस तकरीबन बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. हालांकि कैलिफोर्निया आधारित टेक्नॉलजी अपने प्रोडक्ट से यूजर्स को दूर करने के लिए जानी जाती है. इसी साल अक्टूबर के महीने में गूगल ने इस बात का एलान किया था कि वो गूगल+ को हमेशा के लिए बंद करने जा रहा है जिसकी शुरूआत साल 2003 में गूगल टॉक बैक के रुप में की गई थी.
9to5Google के रिपोर्ट के अनुसार वो अपने यूजर्स के लिए इस सर्विस को साल 2020 तक हमेशा के लिए बंद कर देगा. पिछले साल गूगल ने हैंगआउट चैट को हैंगआउट मीटिंग में बदल दिया था जहां कांफ्रेंसिंग प्रोडक्ट पर ज्यादा ध्यान देना था. इस दौरान कंपनी हैंगआउट चैट्स भी लेकर आई जो स्लैक की तरह एक बातचीत करने वाला प्लेटफॉर्म था. रिपोर्ट के अनुसार दोनों प्रोडक्ट जी सूट के पार्ट हैं.
बता दें कि इस सर्विस को बंद करने के बाद यूजर्स के पास कोई और बेहतर ऑप्शन नहीं है क्योंकि इस सर्विस के मुकाबले फिलहाल मार्केट में कोई और बेस्ट एप नहीं है. गूगल के पास कई डिजिटल सर्विस हैं जैसे Allo और Duo लेकिन दोनों ने वैसा प्रदर्शन नहीं किया जैसा कंपनी को उम्मीद थी. कंपनी पहले भी इस बात का एलान कर चुकी है कि वो जल्द ही रिच कम्यूनिकेशन सर्विस को एंड्रॉयड मैसेज एप में लेकर आने वाली है लेकिन अभी तक ऐसा कुछ नहीं आया.