Google I/O 2017: गूगल ओ बीटा हुआ रिलीज, 'गूगल फॉर जॉब्स' के साथ किए गए हैं यह बड़े ऐलान...
नई दिल्ली: गूगल ने अपनी सलाना आई/ओ (2017) कांफ्रेस में अपने अगले एंड्रॉयड रिलीज़ एंड्रॉयड ओ के बारे में जानकारी दी है. कैलिफोर्निया में चल हुए इस कांफ्रेस में गूगल ने एंड्रॉयड ओ के अलावा और भी कई बड़े ऐलान किए हैं.
एंड्रॉयड ओ बीटा हुआ रिलीज
गूगल ने अपनी सलाना आई/ओ कांफ्रेस के दौरान अपने एंड्रॉयड 7.0 नॉगट का अपडेट एंड्रॉयड ओ बीटा वर्जन जारी कर दिया है. गूगल एंड्रॉयड ओ बीटा में एक नए फ़ीचर स्मार्ट टेक्स्ट सेलेक्शन की जानकारी दी गई है. इस फीचर के मशीन लर्निंग की सुविधा के साथ कॉपी और पेस्ट में सुधार करता है.
गूगल ने नोटिफिकेशन डॉट डेवलेपर के लिए एक नया फीचर पेश किया है. इस फीचर के जरिए ऐप पर होने वाली एक्टिविटी के बारे में यूज़र को नोटिफाई किया जा सकेगा. गूगल की तरफ से एंड्रॉयड ओ के दूसरे फ़ीचर्स के बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है.
जल्द पेश किया जाएगा एंड्रॉयड गो
गूगल ने अपनी कांफ्रेस में ऐलान किया है कि वह जल्द ही भारतीय यूजर्स को ध्यान में रखते हुए एक नया एंड्रॉयड वर्जन गो लॉन्च करने जा रही है. गूगल का कहना है कम बजट के स्मार्टफोन खरीदने वाले यूजर्स के लिए एंड्रॉयड गो पेश किया जाएगा. एंड्रॉयड गो की खूबी यह होगी कि वह लो एंड स्पेसिफिकेशन के डिवाइस पर भी बिना रुके काम करेगा.
गूगल ने भारत और ब्राजील जैसे देशों के मद्देनजर एंड्रॉयड गो लाने का फैसला किया है. इन दोनों ही देशों में कम कीमत वाले एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स की काफी मांग रहती है. ऐसे में गूगल गो सस्ते हॉर्डवेयर वाले स्मार्टफोन्स को बेहतर बनाने में कारगर साबित होगा.
गूगल प्ले प्रोटेक्ट और फाइंड माय डिवाइस ऐप लॉन्च
गूगल ने आई/ओ कांफ्रेस में गूगल प्ले प्रोटेक्ट को भी लॉन्च किया है. यह ऐप मालवेयर स्कैनिंग फ़ीचर से लैस है. इस ऐप की मदद से स्मार्टफोन की सिक्योरिटी पहले से कहीं ज्यादा मज़बूत होगी. साथ ही गूगल ने फाइंड माय डिवाइस ऐप को भी लॉन्च किया है. यह ऐप स्मार्टफोन के खो जाने पर उसे खोजने में मददगार साबित होगा.
'गूगल फॉर जॉब्स' भी हुआ लॉन्च
गूगल की तरफ से नए गूगल फॉर जॉब्स फीचर को जल्द ही लॉन्च करने की बात कही है. कंपनी की तरफ से बताया गया है कि यह फीचर उन लोगों के लिए कारगर साबित हो सकता है काम दिलाने में कारगर साबित हो सकता है जिन्हें जॉब की तलाश रहती है.
गूगल के सीईओ पिचाई का कहना है कि अमेरिका की करीब आधी से ज्यादा कंपनियों को ओपन वैकेंसी भरने में दिक्कत होती है, यह बात नौकरी की तलाश में रहने वाले लोगों को मालूम चल सके इसलिए हम यह फीचर लॉन्च करने जा रहे हैं.