Google IO 2018: एंड्रॉयड 'P' हुआ लॉन्च, नए ऑपरेटिंग सिस्टम में होंगे ये खास फीचर्स
सर्च जाएंट गूगल इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम में कई तरह के नए फीचर्स लेकर आया है जैसे एडेप्टिव बैटरी, एडिप्टिव ब्राइटनेस, एप एक्शन्स और स्लाइसेस. गूगल टेक्स्ट और इमेज लेबलिंग रिकॉग्नाइजेशन के लिए मशीन लर्निंग के साथ ML किट पेश करेगा, जो एंड्रॉइड औऱ आईओएस प्लेटफॉर्म फंक्शनलिटी को सपोर्ट करेगी.
नई दिल्ली: गूगल I/O 2018 के डेवलपर कॉन्फ्रेंस के दौरान इंटरनेट जाएंट गूगल ने अपना लेटेस्ट मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड पी को लॉन्च कर दिया. ऑपरेटिंग सिस्टम का ये अगला वर्ज़न गूगल को और मजबूत बनाएगा. सर्च जाएंट गूगल इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम में कई तरह के नए फीचर्स लेकर आया है जैसे एडेप्टिव बैटरी, एडिप्टिव ब्राइटनेस, एप एक्शन्स और स्लाइसेस. गूगल टेक्स्ट और इमेज लेबलिंग रिकॉग्नाइजेशन के लिए मशीन लर्निंग के साथ ML किट पेश करेगा, जो एंड्रॉइड औऱ आईओएस प्लेटफॉर्म फंक्शनलिटी को सपोर्ट करेगी. एंड्रॉइड पी मल्टीटास्किंग के लिए तैयार किया गया है, जो यूजर्स के जेस्चर को समझ सकेगा. होम बटन स्लाइड करने पर फोन से ऐप क बीच में स्विच किया जा सकेगा.
With #AndroidP enjoy smart features like adaptive battery and brightness, a simplified @Android experience, and more ways for your device to adjust to you → https://t.co/4hHcHZCBAq #io18 pic.twitter.com/EZBWYoUJHO
— Google (@Google) May 8, 2018
एडेप्टिव बैटरी
इस फीचर के जरिए आप उन एप्स को कंट्रोल कर पाएंगे जो सबसे ज्यादा बैटरी इस्तेमाल करती है. जिसमें आपके द्वारा सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले एप्स भी मौजूद होंगे.
एडेप्टिव ब्राइटनेस और मशीन लर्निंग
एडेप्टिव ब्राइटनेस के जरिए मशीन के पास ये जानकारी होगी की आप किस सेटिंग के दौरान कितना ब्राइटनेस का इस्तेमाल करते हैं. जिससे वो उतना ब्राइटनेस ही सेट कर पाएगा.
आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस
आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस (AI) मशीन लर्निंग के साथ गूगल हेल्थ केयर सेंटर और हॉस्पीटल्स के साथ साझेदारी कर मशीन लर्निंग जोड़ने जा रहा है. मशीन लर्निंग के साथ जीमेल पर स्मार्ट कंपोज फीचर पेश किया जाएगा. पिक्चर्स में मौजूद पर्सन के साथ यूजर्स आसानी से पिक्चर्स शेयर कर सकेंगे. यूजर्स डॉक्यूमेंट को पीडीएफ में कंवर्टकर सकेंगे. साथ ही फोटो में ब्राइटनेस, कलर्स औऱ भी बेहतर कर सकेंगे.
एप एक्शन्स
एप एक्शन्स के जरिए एंड्रॉयड पी पहले ही ये पता कर लेगा की आप कौन से एक्शन आगे करना चाहते हैं. जैसे मान लीजिए की आपने अपना हेडफोन लगाया जिसके बाद एंड्रॉयड पी सीधा आपके गाने का एप खोल देगा और सीधे प्लेलिस्ट पर लेकर जाएगा जिससे आपके एक्शन्स जल्दी होंगे और आपको किसी एप को खोलने में आसानी भी होगी.
डिजिटल वेलबींग
ये फीचर दरअसल बच्चों और उन लोगों के लिए जो बिना कंट्रोल के इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं. इस फीचर के जरिए ऐसे लोगों पर लगाम लगाया जा सकेगा. अगर आप घंटों यूट्यूब पर वेब सीरिज देखते हैं, तो ये आपको एक ब्रेक लेने की भी याद दिलाएगा. इसके लिए एक नया डैशबोर्ड भी दिया गया है.
Learn how we’re supporting #DigitalWellbeing so everyone can enjoy technology that improves life and doesn’t distract from it → https://t.co/IsaUmj4vl9 #io18 pic.twitter.com/v8APGLWHCU
— Google (@Google) May 8, 2018
गूगल लेंस
And Lens will soon work in real time. By proactively surfacing results and anchoring them to the things you see, you'll be able to browse the world around you, just by pointing your camera → https://t.co/A1nUSk8zsK #io18 pic.twitter.com/0xNI4dZez8
— Google (@Google) May 8, 2018
गूगल लेंस की मदद से ये शब्दों की पहचान कर सकेगा. स्मार्ट टेक्स्ट सेलेक्शन फीचर में यूजर्स टेक्स्ट बुक से फोन में आसानी से कॉपी पेस्ट कर सकेंगे. जैसे किसी मेन्यू की तरफ कैमरा घुमाने पर आप ये जान सकेंगे कि वो डिश क्या है.
गूगल मैप
गूगल मैप को AI के साथ जोड़ा जाएगा इसके लिए फॉर यू नाम की नई टैब में यूजर्स अपनी लोकेशन के पास मौजूद रेस्टोरेंट और कैफे के बारे में जान सकेंगे. गूगल मैप नया ग्रुप प्लानिंग फीचर ला रहा है, जो रियल टाइम डिसिजन के साथ आएगा, जिसमें आपके दोस्त रियल टाइम लोकेशन के लिए वोट कर सकेंगे. रेटिंग के हिसाब से आप अपनी पसंद के हिसाब से प्लेस चुन सकेंगे.
नेविगेशन
नेविगेशन (Navigation with camera) VPS (विजुअल पॉजिशनिंग सिस्टम) में स्मार्टफोन के कैमरा के जरिए नेविगेट किया जा सकेगा. इस फीचर में कैमरे के इस्तेमाल के जरिए ये पता किया जा सकेगा कि आप कहां हैं औऱ आपको कहां जाने की जरूरत है.
स्लाइसेस
स्लाइसेस आपको उन एप्स की जानकारी सबसे ज्यादा देगा जिसका इस्तेमाल आपके द्वारा सबसे ज्यादा किया जाता है. जैसे कि आप गूगल में ओला सर्च करते हैं, जिसके बाद ये सीधे आपको बता देगा कि आपके वर्कप्लेस तक जाने के लिए कितना टाइम लगेगा. ये फीचर इंट्रेक्टिव भी होगा.
इन फोन्स को मिलेगा एंड्रॉयड पी
गूगल ने ऐलान किया है कि एंड्रॉयड पी पहले इन डिवाइस को दिया जाएगा जिसमें Sony Xperia XZ2, Xiaomi Mi Mix 2S, Nokia 7 Plus, Oppo R15 Pro, Vivo X21, OnePlus 6, and Essential PH 1 जैसे डिवाइस शामिल हैं.