नई दिल्ली: Google I/O 2018 एनुअल डेवलपर कॉन्फ्रेंस में गूगल द्वारा कई नए फीचर्स का ऐलान किया गया तो वहीं इस इवेंट की सबसे खास बात रही मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड पी का लॉन्च. इवेंट के दौरान कंपनी ने गूगल मैप्स को लेकर भी कई ऐलान किए. जिसमें कई नए फीचर्स को शामिल किया गया है. नए फीचर्स के अनुसार अब गूगल मैप्स का इस्तेमाल करना और आसान होगा तो वहीं एप्स में नए सुझाव और सिफारिशें भी दी गई हैं. इन फीचर्स में एक रिडिजाइन एक्सप्लोर टैब, मैचिंग फूड और ड्रिंक आउटलेट, ग्रुप प्लानिंग और कई फीचर्स को शामिल किया गया. तो चलिए नजर डालते हैं कि इस इवेंट में मैप्स के लिए क्या रहा खास और आनेवाले समय में आपको गूगल मैप्स से और क्या फायदा हो सकता है.


नया एआर मोड (AR)


गूगल मैप्स के इस नए फीचर के जरिए अगर आप कहीं भीड़-भाड़ इलाके में हैं और आपको दाएं- बाएं जाने में दिक्कत को रही है तो ये आपको चलने के लिए एक डायरेक्शन देगा. तो वहीं एरो, लैंडमार्क, मैप और कैमरे की मदद से एक एनिमेटेड क्रिएचर भी दिखाएगा जिससे यूजर को अपने आसपास के वातावरण को जानने में और आसानी होगी. ये एक स्ट्रिट व्यू फीचर होगा जो 3डी की बजाए कैमरे की मदद से काम करेगा. इस ऐआर मोड में अब जीपीएस के साथ वीपीएस का भी इस्तेमाल किया जाएगा यानी की विजुअल पॉजिशन सिस्टम जो कंप्यूटर विज़न की मदद से आसपास के लोकेशन और लैंडमार्क को खोजने में आपकी मदद करेगा.


नया एक्सप्लोर टैब


इस नए टैब की मदद से यूजर्स अब अपने नियरबाई लोकेशन के आसपास की जगह का ब्यौरा ले पाएंगे कि उनके आसपास कौन- कौन सी जगह है. टैब अब एक्टिविटि भी दिखाएगा जैसे रेस्तरां, कॉफी शॉप, इवेंट्स और खाने की मशहूर जगहें जिसकी मदद से यूजर के पास उसके आसपास के जगहों की एक लिस्ट आ जाएगी.


मैचिंग वेन्यू





मशीन लर्निंग के पॉवर और गूगल मैप द्वारा इकट्ठा किए गए डेटा की मदद से सर्विस आपको बताएगा की आपके पंसद का खाना और ड्रिंक आपके आसपास कितनी दूरी पर है. ये डेटा मैप्स द्वारा आपको इस तरह से बताया जाएगा कि आप उस जगह पर कितनी बार गए हैं और आपने वहां कितना समय बिताया है.


ग्रुप प्लानिंग


ग्रुप प्लानिंग फीचर उन दोस्तों के लिए होगा जो एक साथ एक ही जगह पर मिलना चाहते हैं या जिनकी दिलचस्पी है. इस फीचर की मदद से परिवार और दोस्तों द्वारा प्लान करना या कॉरडिनेट करने में आसानी होगी. इस फीचर को चुनने के लिए आपको उस जगह पर लंबा प्रेस करना होगा जिसके बाद आपके दोस्त और परिवारवाले इसपर वोट कर सकते हैं कि वो वहां आने चाहते हैं या नहीं. जगह एक बार फाइनल होने के बाद मैप्स के पास ये फंक्शन होगा कि वो आपका रिजर्वेशन कर उस जगह तक आपके लिए कैब बुक कर देगा.





फॉर यू टैब


इस टैब की मदद से आप ये पता कर पाएंगे की आपके आसपास की कौन सी जगहें ट्रेंड कर रही हैं. जिसके बाद यूजर उस जगह को चुन सकता है और फॉलो कर सकता है. इसके बाद यूजर्स को उसके मैच के हिसाब से ट्रेंडिंग, नया खुला हुआ या फिर मशूहर जगहें 'फॉर यू टैब' में दिखने लगेंगी.