Google I/O 2018: क्या है गूगल लेंस और आप कैसे पा सकते हैं इसके टॉप फीचर्स?
गूगल लेंस गूगल गॉगल्स को अगला वर्ज़न है जिसे 2014 में बंद कर दिया गया था. गूगल लेंस की मदद से आप किसी भी प्रोडक्ट को स्कैन कर सकते हैं जैसे किसी जानवर की इमेज, आपके आसपास की कोई चीज या फिर कुछ और.
नई दिल्ली: पिछले साल डेवलपर कंम्यूनिटी के दौरान गूगल लेंस ने काफी शोर मचाया था. जानकारी के अनुसार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मशीन लर्निंग का इस्तेमाल करता है जिसके बाद कैमरे की मदद से आपके आसापास की सारी जानकारी देता है. लेकिन पिछले साल ये सिर्फ पिक्सल और पिक्सल 2 तक ही सीमित था. लेकिन I/O 2018 के दौरान गूगल ने ये ऐलान कर दिया कि अब ये फीचर एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स को भी दिए जाएंगे. तो चलिए नजर डालते हैं कि आखिर गूगल लेंस और इसके फीचर्स क्या हैं?
क्या है गूगल लेंस?
गूगल लेंस गूगल गॉगल्स का अगला वर्ज़न है जिसे 2014 में बंद कर दिया गया था. गूगल लेंस की मदद से आप किसी भी प्रोडक्ट को स्कैन कर सकते हैं जैसे किसी जानवर की इमेज, आपके आसपास की कोई चीज या फिर कुछ और. इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको बस अपना कैमरा उस चीज पर फोकस करना होगा और लेंस बटन को क्लिक करना होगा. क्लिक करने के बाद कैमरे में दिख रही चीज के बारे में गूगल लेंस आपको पूरी जानकारी दे देगा. जैसे की ये आपको बता देगा कि ये कौन से प्रकार का फूल है. ये कौन सा रेस्तरां है और यहां क्या क्या मिलता है. इसका रिव्यू क्या है.
We created Google Lens to help you do more with what you see. And starting next week Lens will be available right in the camera app of top partner devices. #io18 pic.twitter.com/ym9fnKHVs9
— Google (@Google) May 8, 2018
गूगल लेंस की मदद से आप क्या कर सकते हैं?
गूगल लेंस में फिल्हाल कई तरह के फीचर्स आ रहे हैं. जैसे की स्मार्ट टेक्स्ट सेलेक्शन, स्टाइल मैच और रियल टाइम सर्च. स्मार्ट टेकस्ट सेलेक्शन की मदद से आप किसी भी टेक्स्ट पर अपने फोन के कैमरे को रख सकते हैं और उसे कॉपी कर सकते हैं. जैसे मान लीजिए आपने अपने डिवाइस को किसी के वाईफाई पासवार्ड पर रखा और वो डायरेक्ट वाई- फाई के लॉगइन विंडो में कॉपी पेस्ट कर देगा. इसके अलावा स्टाइल मैच को भी गूगल लेंस में शामिल किया गया है. जैसे कि मान लीजिए आप किसी दुकान में शर्ट खरीदने गए और वहां आपको एक शर्ट पसंद तो आई लेकिन वो काफी महंगी निकली. इसके बाद स्टाइल मैच की मदद से आपको बस उस शर्ट की तरफ अपना कैमरा करना होगा जिसके बाद गूगल लेंस आपको उस शर्ट से जुड़े हुए अन्य और भी शर्ट्स दिखा देगा. तो वहीं रियल टाइम की मदद से आप किसी भी विषय से जुड़े हुए टॉपिक को सर्च कर सकते हैं वो भी बिना किसी देरी के. जैसे की आपको बस ताजमहल की तरफ अपना कैमरा करना होगा और गूगल लेंस आपको ताजमहल के बारे में पूरी जानकारी दे देगा.
आप कब अपने फोन पर पा सकते हैं गूगल लेंस?
गूगल लेंस पहले कंपनी के फोन पिक्सल और पिक्सल 2 सीरीज पर भी उपलब्ध था. लकिन फरवरी के महीने में कंपनी ने ऐलान किया कि ये फीचर दूसरे स्मार्टफोन्स के लिए भी उपलब्ध होगा. गूगल I/O 2018 में गूगल ने कहा कि ये फीचर सिर्फ कुछ ही स्मार्टफोन्स के लिए आएगा जिसमें LG, Motorola, Xiaomi, Sony, HMD/Nokia, Transsion, TCL, OnePlus, BQ, and Asus जैसे ब्रॉड्स शामिल हैं.