एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्मटम बनाने वाले कंपनी गूगल की तरफ से सभी स्मार्टफोन के लिए एक फरमान जारी किया है. ऑपरेटिंग सिस्मटम के लेटेस्ट वर्जन को लेकक कंपनी सभी एंड्रॉइड स्मार्टफोन के लिए लेटेस्टेट वर्जन वाले ऑपरेटिंग सिस्टम पर अपने स्मार्टफोन जारी करने की एक डेडलाइन मुकर्रर की है. इस डेडलाइन के बाद लॉन्च किए जाने वाले सभी स्मार्टफोन एंड्रॉइड के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉइड-10 पर ही लॉन्च किए जाएंगे.


गूगल ने 31 जनवरी, 2020 के बाद स्मार्टफोन निर्माताओं के लिए अपने मोबाइल में एंड्रॉएड-10 वर्जन अपडेट करना अनिवार्य कर दिया है. इस निश्चित तिथि के बाद गूगल केवल लेटेस्ट वर्जन एंड्रॉएड-10 चलाने वाले नए डिवाइस को ही मंजूरी देगा. इसके बाद कंपनी पुराने एंड्रॉएड वर्जन-9 पाई के साथ आने वाले डिवाइस को मंजूरी देना बंद कर देगी.


कंपनी के इस कदम की जानकारी गूगल के लेटेस्ट जीएमएस गाइडलाइन से पता चली है. एक्सडीए डेवलपर्स की रिपोर्ट के अनुसार, जीएमएस का अर्थ है गूगल मोबाइल सेवा. यह ओईएम (मूल उपकरण निर्माता) के भागीदारों द्वारा गूगल एप और इसकी सेवाओं को लाइसेंस प्रदान कराती है. रिपोर्ट के अनुसार, जीएमएस को प्रीलोड करने के लिए ओईएम को प्रत्येक डिवाइस के लिए सॉफ्टवेयर का निर्माण करना होगा.


यहां पढ़ें


Reliance Jio ग्राहक सावधान! फर्जी दावे और ऑफर्स के जरिए धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं आप


Instagram ने अपने फीचर में किया बड़ा बदलाव, जानिए क्या नहीं कर पाएंगे अब आप


Xiaomi Redmi 8 आज भारत में होगा लॉन्च, दमदार बैटरी के अलावा जानिए क्या हो सकता है खास


हर मिनट में Xiaomi के 525 डिवाइस बिके, इस फेस्टिव सेल में कंपनी ने बेचे 53 लाख प्रॉडक्ट्स