नई दिल्ली: गूगल ' होम ' स्पीकर का इंतजार भारत के ग्राहक कई दिनों से कर रहे थे. जो आखिरकार आज खत्म हो ही गया. गूगल ने अपना होम स्पीकर आज भारत में लॉन्च कर दिया. गूगल ने दो तरह के स्पीकर्स निकाले हैं जिसमें एक होम स्पीकर है तो वहीं दूसरा मिनी स्पीकर. दोनों स्पीकर्स में एमआई की सुविधा दी गई है. जिससे ये आपको डेली न्यूज से लेकर ई- मेल तक की जानकारी देता है.


स्पीकर की कीमत


गूगल असिस्टेंट से चलने वाला होम व होम मिनी भारत में 9,999 रुपये व 4,499 रुपये कीमत पर उपलब्ध होगा. गूगल ने इसके लिए फ्लिपकार्ट से हाथ मिलाया है. यह रिलायंस डिजिटल , क्रोमा व सहित कई स्टोर्स में भी उपलब्ध होगा.


रियलायंस जियो का खास ऑफर


इस बीच रिलायंस जियो ने कहा है कि वह ‘ गूगल जियो ऑफर ’ के तहत ग्राहकों को 999 रुपए मूल्य का जियोफाई डिवाइस निशुल्क देगी. इसके साथ ही 1500 रुपए कीमत का 100 जीबी अतिरिक्त 4G डेटा भी दिया जाएगा जिससे ग्राहक को कम से कम 149 रुपए का पहला रिचार्ज कराना होगा साथ ही 99 रुपए में जियो की प्राइम मेंबरशिप भी लेनी होगी.


आपको बता दें कि यह पेशकश रिलायंस डिजिटल , रिलायंस डीएक्स मिनी , जियो स्टोर से गूगल होम या क्रोमकास्ट डिवाइस ( केवल भारतीय संस्करण ) की खरीद पर उपलब्ध है.


' होम ' और ' मिनी ' स्पीकर्स में क्या है खास


गूगल होम में 802.11b/g/n/ac (2.4GHz/5Ghz) Wi-Fi dual-band कनेक्टिविटी है जहां दोनों ANDROID AUR iOS सपोर्ट के साथ आते हैं. होम स्पीकर में एक 2 इंच ड्राइवर और ड्यूल 2-इंच पैसिव रेडिऐटर्स हैं जो कई तरह के ऑडियो फॉरमेट भी सपोर्ट करता है.