नई दिल्लीः इंटरनेट जाइन्ट गूगल ने सोमवार को यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) आधारित पेमेंट एप 'तेज' लॉन्च किया. 'तेज' एक एप है जिसे एंड्रायड या iOS डिवाइसों के लिए डाउनलोड किया जा सकता है. यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेश यानी यूपीआई आधारित इस नए एप के जरिए भुगतान करने या हासिल करने के लिए सामने वाले के पास भी तेज एप होना या क्विक रिस्पांस यानी क्यू आर होना जरुरी नहीं. अंग्रेजी और हिन्दी के अलावा 'तेज' एप कई भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है, जिसमें बंगाली, गुजराती, मराठी, कन्नड़, तमिल और तेलुगू प्रमुख हैं.


कैसे करता है काम?


इसका यूजर इंटरफेस काफी आसान है. यह एप खोलने पर सबसे पहले साइन इन करना होता है. जिसके लिए बैंक खाते के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालना होता है.


उसके बाद यूजर को एसएमएस के माध्यम से एक ओटीपी भेजा जाता है और ईमेल आईडी मुहैया कराने के साथ ही रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाता है.


इस एप के माध्यम से यूजर बिल का भुगतान कर सकते हैं, और सीधे अपने बैंक खाते में रकम भेज सकते हैं या प्राप्त कर सकते हैं.


गूगल तेज एप के माध्यम से क्यूआर कोड का स्कैन कर भुगतान भी किया जा सकता है.


गूगल ने इसके अलावा 'तेज फॉर बिजनेस' की घोषणा की भी की है, जो व्यापारियों के लिए है. गूगल ने बताया कि इस एप के माध्यम से भुगतान प्राप्त करने
के अलावा ग्राहकों को ऑफर भेज सकते हैं, भुगतान की याद दिला सकते हैं और ग्राहक समर्थन मुहैया करा सकते हैं.