नई दिल्ली: टेक जाएंट गूगल ने भारत में गूगल शॉपिंग लॉन्च कर दिया है जिससे यूजर को ऑफर, कीमत का रिव्यू और प्रोडक्ट्स की पूरी जानकारी मिल पाएगी. यूजर्स इसकी मदद से कई गूगल प्रोडक्ट्स को एक्सपीरियंस कर सकते हैं. जैसे शॉपिंग होम पेज, शॉपिंग टैब और गूगल लेंस. खरीद करने वाले लोग अलग अलग कैटेगरी में ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स को देख पाएंगे. जहां आपको कई डील्स और दूसरी चीजें मिलेंगी.
कंपनी यूजर को ये सर्विस हिंदी में भी देगी. जिसकी मदद से सेलर्स अपने प्रोडक्ट्स को गूगल शॉपिंग पर भी डाल सकते हैं. इसके लिए उन्हें एड कैंपेन के लिए पैसे भी नहीं देने होंगे.
गूगल के वाइस प्रेसिडेंट ने कहा कि, भारत में 400 मिलियन इंटरनेट यूजर्स हैं जहां एक तिहाई लोग ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं जिसमें रेलवे टिकट शामिल है. डेस्कटॉप यूजर्स से लेकर एंट्री लेवल स्मार्टफोन खरीदने वाले फर्स्ट टाइम यूजर्स को इस एक्सपीरियंस के जरिए आसानी होगी.
गूगल शॉपिंग रिटेलर्स और कंज्यूमर्स के बीच एक कनेक्टर का काम करेगा. तो वहीं ट्रांजैक्शन और प्रोडक्ट की डिलीवरी को मर्चेंट हैंडल करेगा. गूगल सर्च के शॉपिंग टैब पर जाकर यूजर्स अलग तरह के प्रोडक्ट्स और रिटेलर्स का पता कर सकते हैं.