लॉकडाउन के बीच लोगों की मदद कर रहा है Google का ये ऐप, जानें कैसे करता है काम
Google Maps केंद्र और राज्य सरकार के साथ मिलकर लोगों की रैन बसेरे और फूड शेल्टर ढूंढ़ने में मदद कर रहा है. गूगल देश के 30 देशों में ये सर्विस दे रहा है.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश में 21 दिनों का लॉकडाउन जारी है. इस लॉकडाउन के बीच गूगल मैप भारत में लोगों को उनके आस पास होम शेल्टर और फूड शेल्टर की जानकारी देगा. गूगल ये सर्विस फिलहाल देश के 30 शहरों में दे रहा है.
गूगल मैप के इस नए फीचर के जरिए लॉकडाउन में फंसे भूखे और बेघर लोगों को उनके नजदीकी रैन बसेरे ढूंढ़ने में मदद मिलेगी. रैन बसेरों और फूड शेल्टर की जानकारी के लिए गूगल केंद्र और राज्य सरकार की सहायता ले रहा है.
फिलहाल अभी ये सिर्फ अंग्रेजी भाषा में ही उपलब्ध है लेकिन जल्द ही इसमें हिंदी भाषा का ऑप्शन दिया जाएगा. गूगल इस पर काम कर रहा है. इस ऐप को यूज करने के लिए आपके फोन में गूगल मैप होना जरूरी है. ये सर्विस गूगल असिस्टेंट और गूगल सर्च पर भी मिल सकेगी.
वहीं अब सवाल ये उठता है जिन्हें रैन बसेरों और खाने की जरूरत होगी क्या जरूरी है उनके पास स्मार्टफोन हो या फिर उन्हें ये यूज करना आए, तो गूगल ने इसका भी ध्यान रखा है. गूगल ने ये सर्विस जियो जैसे फीचर फोन में गूगल असिस्टेंट के साथ दी है. इसके अलावा कंपनी इसे हिंदी भाषा में लाने के लिए तेजी से काम कर रही है.
ये भी पढ़ें
Xiaomi को टक्कर देने के लिए Realme का पहला स्मार्ट टीवी जल्द होगा लॉन्च बजट सेगमेंट में Samsung की फिर होगी एंट्री, रियलमी और शाओमी से होगा मुकाबला