Google Maps अब आपको बताएगा कि कहां आने वाला है सेल तो वहीं किस जगह खुलेंगे नए रेस्टोरेंट
गूगल मैप्स पर तकरीबन 150 मिलियन जगहें हैं तो वहीं कई लाखों लोग इन जगहों पर जाना चाहते हैं. इसके लिए हम दो एप्स लेकर आए हैं जो आपको इन जगहों पर जाने में मदद करेंगे तो वहीं अब आप ये भी पता कर पाएंगे कि किस स्टोर पर सेल है.
नई दिल्ली: गूगल ने अब अपने नए फीचर को रोलआउट करना शुरू कर दिया है. गूगल इस फीचर को गूगल मैप्स में दे रहा है जहां यूजर्स अपनी फेवरेट जगह तो वहीं उन्हें नई जगहों को खोजने में आसानी होगी. इस फीचर को फॉलो बटन नाम से एप में शामिल किया गया है. फिलहाल इस फीचर को एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ही रोलआउट किया गया है तो वहीं दूसरे देश में इस फीचर का इस्तेमाल पहले से ही किया जा रहा है.
कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि, '' क्या आपने कभी ये सोचा है कि आपके फेवरेट स्टोर में सेल लगी हो और आपने मिस कर दिया हो या आपको पता न चला हो? गूगल मैप्स पर तकरीबन 150 मिलियन जगहें हैं तो वहीं कई लाखों लोग इन जगहों पर जाना चाहते हैं. इसके लिए हम दो एप्स लेकर आए हैं जो आपको इन जगहों पर जाने में मदद करेंगे तो वहीं अब आप ये भी पता कर पाएंगे कि किस स्टोर पर सेल है. '
जैसे जैसे कोई यूजर किसी स्टोर या रेस्टोरेंट को फॉलो करना शुरू करेगा. उसे उस स्टोर से जुड़ा हुआ अपडेट और ऑफर मिलने शुरू हो जाएंगे. वहीं मैप्स उन जगहों पर भी आपको लेकर जाएगा जहां कोई नया स्टोर या रेस्टोरेंट खुलने वाला है. फीचर कुछ हफ्तों में ही सभी यूजर्स को फोन में आ जाएगा.