नई दिल्ली: गूगल के नेक्स्ट जेनरेशन स्मार्ट ब्लूटूथ पिक्सेल बड्स की लॉन्चिंग से पहले ब्लूटूथ स्पेशल इंटरेस्ट ग्रुप (SIG) डेटाबेस में सामने आए हैं. कहा जा रहा है कि इन बड्स को इसी साल लॉन्च किया जाएगा. गूगल ने अपने इस डिवाइस से  पिछले साल अक्टूबर में पर्दा उठाया था. जो कि इसका एक डमी था.


दरअसल यह एक वायरलेस हेडफोन है, जो पहले के निकबैंड स्टाइल के हेडफोन से अलग है. गूगल के अनुसार पिक्सेल बड्स के ब्लूटूथ का हार्डवेयर बेस्टेसीनिट से बना है. जिसमें चिप के बजाय क्वालकॉम का इस्तेमाल किया जा रहा है, जो ब्लूटूथ को बेहतर सपोर्ट देता है.


2020 में लॉन्च होने वाले इस पिक्सेल बड्स डिवाइस की कीमत भारत में 12,700 रुपए तक हो सकती है.  इस डिवाइस में वॉयस कंट्रोल फीचर दिया गया है. बात करें बैटरी बैकअप की तो ये डिवाइस एक बार चार्ज होने के बाद 24 घंटे तक का आउटपुट देगी.


बाकी फीचर्स पर नजर डालें तो  पिक्सेल बड्स में गूगल असिस्टेंट की सुविधा भी है. गूगल पिक्सेल बड्स की टक्कर एप्पल के एयरपॉड से होगी. बता दें कि एप्पल अपने वायरलेस  हेडफोन एयरपॉड प्रो को पहले ही अपग्रेड कर चुका है.


 पिक्सेल बड्स को गूगल ने एक इवेंट के दौरान 2019 में लोगों के सामने पेश किया. इसी समय कपंनी ने स्टैडिया गेम सर्विस, पिक्सेलबुक गो लैपटॉप को भी लॉन्च किया था.  गूगल का पिक्सेलबुक गो लैपटॉप 5 रेटिंग के स्टैंडर्ड का है.  एक बार चार्ज करने के बाद इसकी बैटरी 12 घंटे तक काम करती है. इस लैपटॉप में 8 जीबी या 16 जीबी रैम के साथ 64 जीबी, 128 जीबी या 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलता है.


ये भी पढ़ें: 


Oppo A31 की जानकारी इंटरनेट पर लीक, जानें स्मार्टफोन के फीचर्स


टेलीकॉम सेक्टर के सामने नई मुसीबत, वोडाफोन-आइडिया से जुड़े करोड़ों लोगों को प्रभावित करने वाली खबर