नई दिल्लीः गूगल ने अपना साल का सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन पिक्सल 2 और पिक्सल 2 XL लॉन्च कर दिया है. बड़े डिस्प्ले, बेहतर कैमरा और स्टीरियो स्पीकर का साथ आने वाला ये स्मार्टफोन आईफोन 8 और 8 प्लस को कड़ी टक्कर देगा.


कीमत और उपलब्धता
भारत में पिक्सल 2 की कीमत 61,000 रुपये से शुरु होगी और इसके 128 जीबी वैरिएंट की कीमत 70,000 रुपये होगी. पिक्सल 2 XL की बात करें तो इसकी कीमत 73,000 रुपये से शुरु होगी औऱ 128 जीबी वैरिएंट की कीमत 83,000 रुपये होगी. दोनों ही स्मार्टफोन 26 अक्टूबर से प्री बुकिंग के लिए उपलब्ध होंगे. जो फ्लिपकार्ट एक्सक्लुसिव होने के साथ-साथ ऑफलाइन रिटेलर्स पर भी उपलब्ध होंगे. 1 नवंबर से पिक्सल 2 की बिक्री शुरु हो जाएगी वहीं पिक्सल2 XL की बिक्री 15 नवंबर से शुरु होगी.


 


स्पेसिफिकेशन
पिक्सल2 में पिछली बार की तरह ही 5 इंच की स्क्रीन दी गई है वहीं पिक्सल 2 XL में 5.5 इंच से आगे बढ़कर कंपनी ने इसबार 6 इंच की स्क्रीन दी है. इन फोन का डिस्प्ले एज-टू-एज डिस्प्ले तो नहीं है लेकिन ये डिस्प्ले फोन के फ्रंट पैनल को लगभग पूरी तरह कवर करता है. पिक्सल 2 की रिजॉल्यूशन 1080 पिक्सल है वहीं इसके बड़े वर्जन की डिस्प्ले रिजॉल्यूशन 2880x1440 पिक्सल है.


दोनों ही स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और 4 जीबी की रैम दी गई है. इसके अलावा ये दो स्टोरेज वैरिएंट 64 जीबी और 128 जीबी में आते हैं.


दोनों ही फोन वाटरप्रूफ डिजाइन के साथ आते हैं और IP 67 सर्टिफाइड है. ये फोन मेटल और ग्लास बॉडी के साथ आते हैं. साथ ही इस बार पिक्सल फोन को ''स्क्वीजेबल एज' या 'एक्टिव एज' दिए गए हैं. जिसका मतलब है कि आप इन फोन को एज को दबाकर कुछ खास एक्शन कर सकते हैं. जैसे-गूगल असिस्टेंट लॉन्च करना, फोन कॉल साइलेंट करना. इससे पहले ये फीचर HTC U11 में दिया जा चुका है.



कैमरा
कैमरा की बात करतें तो ये पिक्सल फोन की सबसे बड़ी खासियत रही है. इस बार कंपनी ने dual-pixel सेंसर तकनीक का इस्तेमाल किया है. जिसमें हर पिक्सल 2 पिक्सलों में टूट जाता है ऐसे में हर पिक्सल की साइज और भी छोटी हो जाती है और पिक्चर और भी बेहतरीन होगी. इसके अलावा पिक्सल 2 मे स्पेशल पोट्रेट मोड भी दिया गया है.


पिक्सल 2 और 2XL में 12.2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो F1.8 अपर्चर औऱ ऑप्टिकल अमेज स्टेबलाइजेशन के साथ आता है. वहीं सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.


e-Sim सपोर्ट


ये दोनों ही स्मार्टफोन e-sim सपोर्ट के साथ आते हैं ये आप सिम सपोर्ट नहीं करते. जिसका मतलब है कि ये डिवाइस में ही इंटिग्रेटेड सिम के साथ आते हैं.पिक्सल फोन्स एंड्रॉयड ओरिए ओएस और ऑलवेज ऑन फीचर के साथ आते हैं जिसमें आपको नोटिफिकेशन और वक्त डिस्प्ले लॉक होने पर भी नजर आएगा. पिक्सल के फ्रंट पैनल पर दिए गए स्टीरियो स्पीकर इसके साउंड को बेहतरीन बनाते हैं.