गूगल स्मार्टफोन Pixel 2 और Pixel 2 XL अब तक की सबसे सस्ती कीमत में उपलब्ध
पिक्सल 2 और पिक्सल 2 XL की कीमत में कटौती की है. पिक्सल 2 का 64 जीबी मॉडल 42,000 रुपये में उपलब्ध है
नई दिल्लीः टेक जाइन्ट गूगल ने अपने हालिया लॉन्च स्मार्टफोन पिक्सल 2 और पिक्सल 2 XL की कीमत में कटौती की है. पिक्सल 2 का 64 जीबी मॉडल 42,000 रुपये में उपलब्ध है जिसकी कीमत पहले 61,000 थी. वहीं पिक्सल 2 XL अब 57000 रुपये में उपलब्ध है जिसकी कीमत पहले 73,000 रुपये थी.
इसके साथ ही पिक्सल 2 के 128 जीबी वेरिएंट की कीमत अब 51,000 रुपये होगी और पिक्सल 2 XL को 66,000 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इसके अलावा HDFC क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने वाले कस्टमर्स को 8,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा. हालांकि इनकी कीमत में कटौती तय समय के लिए ही की गई है.
पिक्सल 2 में 5 इंच की स्क्रीन दी गई है वहीं पिक्सल 2 XL में 6 इंच की स्क्रीन दी है. इन फोन का डिस्प्ले एज-टू-एज डिस्प्ले तो नहीं है लेकिन ये डिस्प्ले फोन के फ्रंट पैनल को लगभग पूरी तरह कवर करता है. पिक्सल 2 की रिजॉल्यूशन 1080 पिक्सल है वहीं इसके बड़े वर्जन की डिस्प्ले रिजॉल्यूशन 2880x1440 पिक्सल है.
दोनों ही स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और 4 जीबी की रैम दी गई है. इसके अलावा ये दो स्टोरेज वैरिएंट 64 जीबी और 128 जीबी में आते हैं.
दोनों ही फोन वाटरप्रूफ डिजाइन के साथ आते हैं और IP 67 सर्टिफाइड है. ये फोन मेटल और ग्लास बॉडी के साथ आते हैं. कैमरा की बात करतें तो इन स्मार्टफोन्स में dual-pixel सेंसर तकनीक का इस्तेमाल किया है. पिक्सल 2 और 2XL में 12.2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो F1.8 अपर्चर औऱ ऑप्टिकल अमेज स्टेबलाइजेशन के साथ आता है. वहीं सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.