नई दिल्ली: साल 2017 में गूगल ने अपना फ्लैगशिप डिवाइस गूगल पिक्सल 2 XL को बाजार में उतारा था. लेकिन यूजर्स अब इस फोन को एयरटेल के ऑनलाइन स्टोर से 15,599 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं. बता दें कि फोन की कीमत 56,999 रुपये है जो आपको 64 जीबी के वेरिएंट में मिलेगा. इसका मतलब ये हुआ कि यूजर्स को फोन पर कुल 41,499 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. हालांकि इस डील में थोड़ा पेंच हैं. एयरटेल गूगल पिक्सल 2 डील के लिए यूजर्स को हर महीने यानी की 18 महीने तक 2,799 रुपये देना होगा.
18 महीने तक यूजर के जरिए पूरे पैसे चुकाने के बाद फोन की कीमत 50,382 रुपये हो जाएगी. हालांकि प्लान में यूजर को 50 जीबी का डेटा भी दिया जाएगा जिसमें अनलिमिटेड कॉल बेनिफिट्स मिलेंगे. वहीं अगर दूसरे बेनिफिट्स की बात करें तो यूजर को एक साल के लिए एमेजन प्राइम मेंमबरशिप की भी सुविधा मिलेगी. जिसकी कीमत 999 रुपये है. इस ऑफर में फ्री हैंडसेट डैमेज प्रोटेक्शन भी दिया जाएगा जिसकी वैधता 12 महीनों के लिए होगी.
ये होंगे फोन के टर्म्स एंड कंडीशन
बता दें कि इस डिवाइस को यूजर एयरटेल स्टोर से टर्म्स और कंडीशन पर ही खरीद सकते हैं. फोन को खरीदने के लिए यूजर्स को ‘e-KYC’ करवाना पड़ेगा. पुराने एयरटेल पोस्टपेड सब्सक्राइबर्स और नए सब्सक्राइबर्स इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं.
टर्म्स और कंडीशन में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि एक बार डिवाइस को शिप करने के बाद उसे कैंसल नहीं किया जाएगा. डिवाइस की वारंटी और खराबी को लेकर ये कहा गया है कि इसके लिए पूरी तरह से एयरटेल जिम्मेदार होगा और यूजर्स को सीधे डिवाइस मैन्यूफैक्चर्र से कॉंटैक्ट करना होगा.