Good News: Google Pixel 2 XL की कीमत में की गई 27,000 रुपये की कटौती
फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. फोन 4 जीबी रैम है तो वहीं दो स्टोरेज वेरिएंट भी है जो 64 जीबी और 128 जीबी है.
नई दिल्ली: कुछ हफ्ते के बाद पिक्सल स्मार्टफोन को गूगल की तरफ से लॉन्च किया जाना है लेकिन अब कंपनी ने इसके बड़े स्क्रीन वाले वेरिएंट की कीमत में भारी कटौती की है जी हां हम बात कर रहे हैं पिक्सल 2 हैंसेट की.
मुंबई आधारित इलेक्ट्रॉनिक रिटेलर महेश टेलीकॉम के एक ट्वीट के अनुसार 64 जीबी वाले पिक्सल 2 XL को अब 45,499 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं. इससे पहले डिवाइस की कीमत 73,000 रुपये थी. इसका मतलब ये हुआ कि कंपनी ने इस फोन की कीमत में 27,501 रुपये की कटौती की है. वहीं अगर फोन की कीमत ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे की एमेजन और फ्लिपकार्ट पर देखें तो ये 60,000 रुपये है. बता दें कि 128 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत अभी भी 82,000 रुपये है.
गूगल पिक्सल 2 XL के स्पेक्स
फोन में 6 इंच का QHD+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका ऑस्पेक्ट रेशियो 18:9 का है. फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. फोन 4 जीबी रैम है तो वहीं दो स्टोरेज वेरिएंट भी है जो 64 जीबी और 128 जीबी है. फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करता है. लेकिन फोन में अब एंड्रॉयड 9.0 पाई आ चुका है. कैमरे के मामले में फोन में 12.2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है तो वहीं 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा. फोन की बैटरी 3520mAh की है. कनेक्टिविटी के मामले में फोन में 4जी VoLTE, वाई फाई 802.11, ब्लूटूथ, जीपीएस, ग्लोनास जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन दिए गए हैं.