नई दिल्ली: गूगल पिक्सल 3 और पिक्सल 3 XL को 9 अक्टूबर को न्यूयॉर्क में लॉन्च किया जाएगा. सर्च जाएंट ने अपने इस इवेंट को लेकर मीडिया इंवाइट भी भेजना शुरू कर दिया है. इवेंट की शुरूआत भारतीय टाइम के अनुसार रात को 8:30 बजे शुरू होगा. इससे पहले गूगल हार्डवेयर इवेंट का आयोजन सैनफ्रांसिस्को में किया गया था. लेकिन इस बार इसका आयोजन न्यूयॉर्क सिटी में किया जा रहा है. इंवाइट में #madebygoogle हैशटैग का इस्तेमाल किया गया है जहां दोनों फोन को गूगल इन हाउस की मदद से प्रस्तुत किया गया है.


लेकिन लॉन्च से पहले दोनों फोन यानी की पिक्सल 3 और पिक्सल 3 XL के कई लीक्स सामने आ चुके हैं. एंड्रॉयड पुलिस के अनुसार पिक्सल 3 XL के एक इमेज को एक कैब ड्राइवर ने लीक कर दिया था. वहीं गूगल पि्सल 3 और पिक्सल 3 XL को ताइवान की सर्टिफिकेशन वेबसाइट एनसीसी के 91मोबाइल्स पर भी देखा गया. डिजाइन की बात करें तो पिक्सल 3 XL में स्क्रीन के टॉप पर नॉच की सुविधा दी गई है. फोन में सिंगल 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा जैसा इससे पहले हमने पिक्सल 2 XL में देखा था. पिक्सल 3 और पिक्सल 3 XL में सिंगल कैमरा सेंसर दिया गया है तो वहीं डुअल फ्रंट कैमरा भी. पिक्सल 3 में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.


वहीं पिक्सल 3 की अगर बात करें तो फोन में 5.5 इंच का नॉच लेस डिस्प्ले दिया गया है जिसका स्क्रीन ऑस्पेक्ट रेशियो 18:9 का है. डिवाइस में स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर की सुविधा दी गई है जो एड्रिनो 630 जीपीयू के साथ आता है. फोन में 2950mAh की बैटरी दी गई है. रिपोर्ट में इस बात का भी खुलासा किया गया है कि फोन की शुरूआती कीमत 45 हजार रुपये से शुरू होगी.

वहीं गूगल पिक्सल 3 XL में 6.7 इंच का OLED नॉच स्क्रीन की सुविधा दी जा सकती है. फ्लैगशिप फोन में स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा जो 4 जीबी रैम और 64 जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा. पिक्सल 3 और पिक्सल 3 XL एंड्रॉयड 9 पाई आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करेगा. रिपोर्ट के अनुसार हैंडसेट में 3,430mAh की बैटरी होगी जो वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. ये फोन सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 और एपल के आईफोन XS को कड़ी टक्कर देगा.