नई दिल्ली: गूगल के नए स्मार्ट फोन Pixel 3 और Pixel 3 XL का इंतजार जल्द ही खत्म हो सकता है. कुछ ही दिनों बाद गूगल इन दो मॉडलों को बाजार में लॉन्च कर सकता है. अच्छे फोन की चाह रखने वालों के लिए फोन का पहला लुक बाहर आ गया है. पहले लुक में फोन बेहद ही शानदार दिख रहा है. फोन में नॉच डिस्प्ले डिजाइन का प्रयोग किया गया है, जिसमें फोन के ऊपरी हिस्से तक स्क्रीन होता है और फ्रंट कैमरे के लिए ऊपर ही थोड़ा सी जगह छोड़ दी जाती है.
फोन के ब्लैक और व्हाइट कलर में लॉन्च होने की संभावना है. Pixel 3 मॉडल की कीमत देश में 52,800 होने की संभावना है, जबकि Pixel 3 XL की कीमत के बारे में अभी कोई खुलासा नहीं किया गया है. हालांकि, फोन की आधिकारिक कीमत और इसके बारे में और अधिक जानकारी के लिए 9 अक्टूबर तक का इंतजार करना पड़ेगा.
फोन के जारी लुक में Pixel 3 XL मॉडल में दो फ्रंट कैमरा साफ- साफ दिख रहा है. फोन के छोटे वर्जन Pixel 3 में भी ड्यूल फ्रंट कैमरा सेटअप है. पिछले सप्ताह गूगल के इन दो फोन की तस्वीरें लीक हो गई थी. लीक फोटो में फोन में पीछे की तरफ फिंगर प्रिंट सेंसर, सिंगल रियर कैमरा सेटअप दिख रहा है. Pixel 3 मॉडल जहां डिस्प्ले नॉच में नहीं आ रहा है, वहीं Pixel 3 XL डिस्प्ले नॉच मॉडल में लॉन्च किया जाएगा.
Pixel 3 XL मॉडल में कई तरह के सेंसर हैं. इनमें ambient light sensor, proximity sensor आदि प्रमुख हैं. स्टीरियो साउंड सिस्टम के लिए दोनों ही मॉडलों में गूगल ने 2 स्पीकर दिए हैं. गूगल के इन दो आने वाले फोन पर चल रही चर्चाओं में Pixel 3 XL मॉडल में 6.2-inch का QHD+ (1440x2880 pixels) डिस्प्ले होगा, जो Pixel 3 से बड़ा होगा. गूगल का यह फोन Pixel मॉडल फोन फैमिली के किसी भी फोन से बड़ा होगा.
फोन के पीछे के मॉडल पर गौर करें तो दोनों ही मॉडल का पिछला हिस्सा एक सा है और यह Pixel 2 के जैसा ही है. फोन के पीछे ड्यूल कैमरा नहीं है और गूगल का बड़ा सा लोगो भी फोन के पीछे है. हालांकि, चर्चा ये भी है कि फोन में वायरलेस चार्जिंग का विकल्प मौजूग रहेगा.
गूगल के आने वाले इन दोनों ही मॉडलों में पहले के Pixel मॉडल की तुलना में बेहतर कैमरा होने की संभावना है. फोन में 4GB का रैम है और इसमें Qualcomm Snapdragon 845 SoC प्रोसेसर के होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें-
OnePlus 6T का पोस्टर हुआ लीक, फोन में दिखा वॉटरड्रॉप नॉच
ये हैं 5 टॉप स्मार्टफोन्स जिनकी कीमत 15,000 रुपये के नीचे है